सीएमओ ने जारी किए सस्पेक्टेड मरीज की जानकारी मिलते ही दवा देने के निर्देश

दो सस्पेक्टेड मरीजों के सैंपल लखनऊ भेजे गए, निजी हॉस्पिटल की परखी तैयारी

BAREILLY:

बरेली में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ने के साथ ही इस पर रोकथाम के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से एड़ी चोटी का जोर लगाने की कवायद तेज हो गई है। अब शहर में किसी भी सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मरीज का सैंपल लेने के साथ ही उसे इस बीमारी का एंटी डोज मौके पर ही दिया जाएगा। मंडे को सीएमओ की ओर स्वाइन फ्लू से निपटने को यह जरूरी कदम उठाया गया है। शहर के किसी भी हॉस्पिटल में सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के केसेज की जानकारी मिलते ही सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम मरीज की सैंपलिंग लेने के साथ ही उसे मौके पर टैमी फ्लू की डोज देगी। जिससे जांच रिपोर्ट मिलने तक मरीज में संभावित स्वाइन फ्लू के वायरस को रोकने में मदद मिले।

वायरस 'कैरियर्स' को भी दी जाएगी दवा

सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मरीज को सैंपल लेने के साथ ही टैमी फ्लू दिए जाने के अलावा उन तमाम लोगों को भी यह दवा दी जाएगी, जो मरीज के संपर्क में होंगे। दरअसल, एचक् एनक् वायरस मरीज के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों में घर कर लेता है, जो वायरस को अन्य लोगों तक फैलाने के लिए कैरियर का काम करते हैं। इन कैरियर्स के संपर्क में कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के आते ही उन्हें भी वायरस की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। सीएमओ ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी संभावित वायरस कैरियर्स को भी दिन में एक बार टैमी फ्लू की डोज दी जाएगी। जिससे वायरस के फैलने की संभावना को रोका जा सके।

आज मिलेगी सैंपल की रिपोर्ट

संडे को स्वाइन फ्लू के दो सस्पेक्टेड केस मिलने के बाद सीएमओ ऑफिस की ओर से एक बार फिर निजी हॉस्पिटल्स को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए थे। वहीं मंडे को सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम डॉ। मीसम अब्बास की अगुवाई में शहर के उस निजी हॉस्पिटल में गई जहां दो सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज चल रहा है। टीम ने दोनों मरीजों के सैंपल लेकर उन्हें लखनऊ जांच के लिए भेज दिया। सीएमओ डॉ। विजय यादव ने बताया कि ट्यूजडे तक जांच रिपोर्ट मिलने की संभावना है।

युवाओं ने की सीएमओ से मुलाकात

शहर में स्वाइन फ्लू बीमारी के बढ़ रहे खतरे पर यूथ पॉवर वेलफेयर कमेटी ने मंडे को सीएमओ से मुलाकात की। कमेटी के अध्यक्ष गौरव सक्सेना की अगुवाई में युवाओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्वाइन फ्लू के खिलाफ सेहत महकमे की तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी गई। कमेटी के मेंबर्स ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए किए गए इंतजामों को पुख्ता करने की अपील की। साथ ही इस बीमारी के खिलाफ किए जा रहे उपायों पर सवाल किए। कमेटी ने इस बीमारी के खिलाफ सीएमओ की ओर से जनता में अवेयरनेस अभियान के बारे में भी जानकारी ली।

----------------------

शहर में जो भी सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मरीज मिलेंगे, उनके सैंपल लिए जाने के साथ ही उन्हें टैमी फ्लू की दवा भी मौके पर दी जाएगी। वहीं ऐसे केसेज जिन हॉस्पिटल में मिलेंगे वहां की तैयारियों की भी जांच की जाएगी। - डॉ। विजय यादव, सीएमओ