बरेली (ब्यूरो)। थाना क्षेत्र में एक हेड कांस्टेबल ने सुसाइड की कोशिश की। उन्होंने चौकी में खुद को गोली मार ली। इससे पहले एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया। लेटर में चौकी प्रभारी और कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैैं। हेड कांस्टेबल को मेरठ रेफर किया गया है। प्रकरण में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

कक्ष के बाहर मारी गोली
मामला शाही थाना क्षेत्र का है। दुनका चौकी पर तैनात 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने बुधवार देर रात इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने दो गोलियां चलाईं, पहली गोली गर्दन पर लगकर कंधे से होकर दीवार पर ऊपर की जा लगी। दूसरी गोली सीधे दीवार पर ही ऊपर की ओर जा लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। देखा कि हेड कांस्टेबल, चौकी प्रभारी के कक्ष के बाहर लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सतेंद्र भडाना, एसपी देेहात राजकुमार अग्रवाल ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल से भोजीपुरा स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया। फिर दिल्ली के लिए रेफर किया गया। डॉक्टर्स से बात कर नीरज के घरवाले उन्हें मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल ले गए। इस दौरान पत्नी व बेटे भी साथ थे। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत अब स्थिर है।

पहले सेंड किया मैसेज
साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना से पहले नीरज चौधरी ने एक लेटर भी कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर भेजा था। इनमें उसने चौकी प्रभारी अरविंद कुमार और सिपाही अमित शर्मा पर खुद अपमानित करने का आरोप लगाया था। लेटर में यह भी लिखा हुआ था कि वे उसे चौकी से हटाना चाहते हैं।

बेटा पीएसी में तैनात
हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी मूलरूप से बिजनौर के हल्दौर थानाक्षेत्र स्थित खतापुर गांव के निवासी हैं। परिवार मुरादाबाद के हरथला स्थित हिमगिरी कालोनी में रहता है.उनका बड़ा बेटा आशू चौधरी बरेली की आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। आशू की पत्नी रुचि चौधरी वन विभाग बरेली में ही तैनात हैं। नीरज की पत्नी सुनीता छोटे बेटे कन्हैया के साथ मुरादाबाद में रहती हैं। नीरज दुनका चौकी की बैरक में अकेले रहते थे। वह करीब ढाई साल से वहां तैनात हैं। घरवाले मेरठ में उनका उपचार करवा रहे हैं। ऐसे में देरशाम तक मामले में उनकी ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया।

वायरल हो रहा नोट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर पर &सुसाइट नोट&य लिखा है। उसके बाद & ठाकुर साहब आखिरी राम-राम यह नोट मै आपको इसलिए भेज रहा हूं। ताकि इन दोनों चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार व कारि। अमित शर्मा ने मुझे काफी दिनों से परेशान कर रखा है। बात-2 पर मेरी बेइज्जती करते है। मैैंं जिसे बरदास्त नही कर सकता हूं। यह हर गलत काम में लिप्त है। ये मुझे चौकी से भी हटाना चाहते हैैं। मैैं इनकी प्रताडऩा (हरसमेंट) काफी दिनों से झेल रहा हंू। थाना प्रभारी भले इनसान है। और बेहतर अधिकारी है। इसमें उन्हें कुछ नहीं पता मैैं तो जा रहा हूं। ठाकुर साहब लेकिन आप से उम्मीद है करता हंू कि इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जरूर होनी चाहिए ताकि आने वाले समय में ये लोग किसी और के साथ ऐसा ना कर पाऐ। आप से मुझे उम्मीद है। एक व्यक्ति का जिक्र करते हुए लिखा है कि राम-राम मुझे माफ कर देना। यह नोट मेरे शेविंग बाक्स में रखा है। ले लेना। नीरज चौधरी जय हिन्द

प्रकरण संज्ञान में आया है। हेड कांस्टेबल की स्थिति स्टेबल है। मेडिकल सहायता की जाएगी। बयान में नीरज ने कहा है कि चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल द्वारा लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा था। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी