बिजली कटौती से पूरे शहर में हाहाकार

132 केवी लाइन और बालीपुर 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन, शहर के अधिकांश सब स्टेशनों पर असर

BAREILLY: गर्मी से बहाल लोगों पर थर्सडे को आसमान से राहत तो बरसी लेकिन कई सब स्टेशन के ठप होने से बरेलियंस पर बिजली आफत बनकर भी टूटी। असल में दोहना और बालीपुर लाइन में अचानक खराबी से पूरे शहर की सप्लाई पटरी से उतर गई। इसके चलते पूरे शहर में हाहाकार मच गया। इससे पहले सुबह नौ बजे के आसपास दोहना लाइन ब्रेकडाउन हुई। इसके बाद दोपहर में हुई खराबी किसी तरह ठीक हुई तो शाम को फिर दोहना क्फ्ख् केवी लाइन के साथ बालीपुर फ्फ् केवी लाइन में भी फाल्ट से संकट गहरा गया। देर रात तक शहर की सप्लाई पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाई थी।

हरुनगला और महानगर सब स्टेशन हलकान

हरुनगला सब स्टेशन मार्निग म् बजे ही फ्लैशओवर से मेन ग्रीन पार्क, ग्रेटर ग्रीन पार्क और गोल्डेन ग्रीन पार्क सहित राजेंद्र नगर के तीन फीडर की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। ओवरलोड के कारण सब स्टेशन के फ्लैश ओवर होने की समस्या दो-तीन घंटे बाद भी ठीक नहीं हो सकी। आनन-फानन में तीनों ग्रीन पार्क की लाइन टीपीनगर सब स्टेशन से जोड़कर सप्लाई सुचारु की गई। इसके बाद तो बिजली कटौती का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। पीलीभीत बाईपास की अन्य कॉलोनियों में भी शाम को छह बजे अंधेरा छा गया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बालीपुर की फ्फ् केवी लाइन शाम की बारिश से ब्रेक हो गई। इससे लाइन से जुड़े हरूनगला और महानगर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गई। इससे पवन विहार, ग्रीन पार्क, पंचशील नगर, सुरेश शर्मा नगर, महानगर, सिल्वर एस्टेट, मुंशी नगर, वन्नूवाल कॉलोनी, बड़ी विहार, छोटी विहार, परवाना समेत पीलीभीत की कई कालोनियों अंधेरे में डूब गई। देर रात तक समस्या जस की तस बनी रही।

दिनभर ब्रेकडॉउन होती रही लाइन

दोहना की क्फ्ख् केवी लाइन सुबह 9.फ्0 बजे फेल हो गई। लाइन में आई खराबी करीब दो घंटे बाद सही हो सकी। इस बीच, शाम म् बजे एक बार फिर दोहना क्फ्ख् केवी लाइन में खराबी आने से कोहाड़ापीर और डीडीपुरम सब स्टेशन ठप हो गए। लाइन की खराबी को ट्रेस करने के लिए एसडीओ, जेई और लाइनमैन देर रात तक मशक्कत करते रहे, मगर खराबी पकड़ में नहीं आ सकी। दूसरी ओर, इज्जतनगर के शहरी व ग्रामीण इलाके के फीडर बंद रहे। ग्रामीण इलाके के फीडर में खराबी के चलते मार्निग से ही सप्लाई बंद रही। जबकि शहर का फीडर शाम म् बजे ठप हो गया। राजेंद्र नगर सब स्टेशन की इनकमिंग दो में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे यहां से निकलने वाले जनकपुरी, मंडी और नैनीताल फीडर की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही।

नहीं ठीक हो सकी खराबी

वहीं बड़ा बाईपास के पचौनी गांव में दो दिन से गिरा टॉवर अभी तक सही नहीं हो सका है, इसके चलते ओल्ड सिटी, किला, कमल टॉकिज एरिया में बिजली सप्लाई की समस्या बनी हुई है। हालांकि इन एरिया रामपुर गार्डेन सब स्टेशन से अल्टरनेटिव बिजली सप्लाई की जा रही है।

कोट

महानगर और हरुनगला की सप्लाई देर रात ठीक कर दी गई है। बाकी इलाके की लाइन ठीक करने के प्रयास देर रात तक जारी हैं। जल्द सप्लाई को सुचारु कर दिया जाएगा।

नंदलाल, एक्सईन