- डाक पॉलिसी की जानकारी ऑनलाइन मिलने में अभी लगेगा टाइम
- साढ़े तीन लाख कस्टमर के डाटा का किया जा रहा माइग्रेशन
BAREILLY: बरेली डाक बीमा पॉलिसी की ऑनलाइन जानकारी मिलने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। सेंट्रल गवर्नमेंट ने 8 महीने पहले डाक पॉलिसी को ऑनलाइन करने की योजना बनाई थी। फर्स्ट फेज में यह सर्विस सबसे पहले यूपी में स्टार्ट की जानी है, लेकिन ऑफिसर्स की ओर से हो रही लेट लतीफी के चलते यह सर्विस 8 महीने बाद भी कस्टमर्स के लिए स्टार्ट नहीं हो सकी। जबकि नई व्यवस्था लागू करने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट का एक सॉफ्टवेयर कंपनी से टाईअप भी हो चुका है।
कंपनी से हुआ ti-up
पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा इस काम की जिम्मेदारी 'मैकेमिश ग्लोबल सॉफ्टवेयर जायांड' नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी को सौंपी गई है। ऑफिसर्स का कहना है कि ऑनलाइन सर्विस की फैसिलिटी बरेली रीजन के सभी ख्99ब् पोस्ट ऑफिस में लोगों को मिल सकेगी। इसके जरिए पॉलिसी का प्रीमियम ऑनलाइन देश-विदेश कहीं से भी बैठे-बैठे डिपॉजिट किया जा सकता है। किस पॉलिसी का कितना प्रीमियम देना होगा इसकी जानकारी भी साइट पर मौजूद रहेगी। प्रीमियम कब जमा करना है या उसके पॉलिसी का समय कब पूरा हो रहा है, इसकी जानकारी पॉलिसी होल्डर्स के मोबाइल नंबर मैसेज के थ्रू अवलेबल होती रहेगी।
अभी लगेगा टाइम
इस सर्विस का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को अभी लंबा वेट करना पड़ सकता है। ऑफिसर्स का कहना है कि कंपनी की ओर से पुरानी व नई पॉलिसी व बांड स्कैन कराकर नेट पर डाउनलोड करने का काम स्टार्ट कर दिया गया है। हालांकि इस काम में अभी थोड़ा टाइम लगेगा, क्योंकि बरेली रीजन में करीब साढ़े तीन लाख कस्टमर्स ने पोस्टल डिपार्टमेंट की पॉलिसी ले रखी है।
पॉलिसी से रिलेटेड सभी काम ऑनलाइन करने के लिए काम चल रहा है। फिलहाल सर्विस स्टार्ट होने में टाइम लगेगा।
-जीसी सुयाल, असिस्टेंट अकॉउंटेट ऑफिसर, पीएमजी डिपार्टमेंट