बरेली(ब्यूरो) बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर में विजय दशमी पर्व पर वैदिक शस्त्र पूजन के बाद पंजाबी महासभा के लोगों ने जमकर फायरिंग की। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो पर लिया एक्शन
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें पांच छह लोग हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि वीडियो बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर का है। पुलिस के अनुसार, हरि मंदिर में वैदिक शस्त्र पूजन के दौरान पंजाबी महासभा के लोगों ने विधिवत शस्त्र पूजन कर जमकर हर्ष फायरिंग की। पुलिस ने तुरंत ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद फायरिंग करने वालों तलाश शुरू कर दी है।
पांच छह लोग कर रहे फायरिंग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पांच छह लोग जमकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। साथ ही फायरिंग करने वालों लोगों के चेहरे वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं। फिर भी पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है और जांच की बात कह रही है।
बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन में पांच छह लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बारादरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी