बरेली(ब्यूरो)। 45 वीं जूनियर गल्र्स नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप के चौथे दिन शनिवार को सुबह क्वार्टर फाइनल फिर शाम को चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें हरियाणा ने यूपी को और आर्यव्रत स्पोट््र्स ऐकेडमी हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को हराकर जीत हासिल की । जिसके बाद हरियाणा और आर्यव्रत एकेडमी बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
डीआरएम भी रही मौजूद
फ्यूचर कालेज में खेले गए दोनों सेमी फाइनल के मुकाबलों में टीमों में गोल को लेकर कडा संघर्ष रहा। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच हुए पहले सेमी फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर रही। एक से बढकर एक गोल खिलाडिय़ों ने दागे। हारियाणा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 41 गोल किए। वहीं पूरी चैंपियनशिप में मजबूत प्रदर्शन करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने भी 34 गोल दागे। लेकिन हरियाणा विजय हुआ। वहीं दूसरे सेमी फाइनल में आर्याव्रत एकेडमी ने राजस्थान को खूब छकाया। जिसके 32 गोलों के आगे सिर्फ 9 गोल ही कर सकी। और हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव और एसपी ट्रैफिक राममोहन ङ्क्षसह ने मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। सेमीफाइनल में पराजित हुईं यूपी-राजस्थान की टीमों को ज्वाइंट विनर की ट्राफी देकर समानित किया। देश के विभिन्न राज्यों से चैंपियनशिप में भाग ले रहीं हैंडबाल टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए डीआरएम ने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए हर एक चैंपियनशिप एक इम्तिहान की तरह होती है। जीत-हार खेल का हिस्सा है। ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव डा। आनंदेश्वर पांडेय, बरेली ओलंपिक संघ के संरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष डा। स्वतंत्र कुमार, ओलंपिक संघ बरेली के अध्यक्ष डा। आशीष गुप्ता, फ्यूचर कालेज के एमडी मुकेश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डा। एमएस बासु, कुलभूषण शर्मा, अंकुर किशोर सक्सेना, डा। राजेश शर्मा, एवन शर्मा के साथ पूरे समय दर्शक दीर्घा में बैठकर सेमीफाइनल मुकाबले देख रहे लोगों ने खिलाडिय़ों का जमकर उत्साह बढ़ाया।
सेमीफाइनल मुकाबले का परिणाम:
पहले सेमीफाइनल में हरियाणा-उत्तर प्रदेश 41:34 हरियाणा विजेता
दूसरे सेमीफाइनल में आर्यव्रत ऐकेडमी-राजस्थान 32:09 आर्यव्रत ऐकेडमी हिमाचल प्रदेश विजेता
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का परिणाम:
हरियाणा-पंजाब 41:19
उत्तर प्रदेश-आंध्रप्रदेश 28:18
राजस्थान-बिहार 18-15
आयव्रत एकेडमी हिमाचल प्रदेश-महाराष्ट्र 16:04
चैंपियनशिप में 5,6, 7, 8 वें नंबर के लिए हुए मुकाबलों का परिणाम:
पंजाब 5वें पायदान
बिहार 6वां स्थान
आंध्रप्रदेश 7वां स्थान
महाराष्ट्र 8वां स्थान