कॉलेज में song सुनाया
पूरन सिंह दानू ने ट्यूजडे को अबंतीबाई डिग्री कॉलेज में स्टूडेंट्स से इकतारा पर अपने लिए वोट करने की अपील की। गल्र्स ने उन्हें पूरा सपोर्ट करते हुए तुरंत ही एसएमएस करके वोट किया और फेसबुक पर वोट करने का प्रॉमिस किया। इतना ही नहीं अपने फ्रेंडस और फै मिली मेंबर्स से वोट कराने की भी हामी भरी। कॉलेज में गल्र्स की रिक्वेस्ट पर पूरन ने सॉन्ग भी सुनाया। भावना ने बताया वह काफी समय से आई नेक्स्ट की रीडर हैं और उन्होंने www.inextlive.com/iktara पर जा कर पूरन सिंह दानू को सुना है और लाइक भी किया है। वे कहती हैं ही इज रियली ए नाइस सिंगर।
मार्केट में भी पूरन की धूम
पूरन ने सिविल लाइंस, ओबराय मार्केट में जाकर शॉप्स ओनर्स से इकतारा कॉन्टेस्ट में उन्हें वोट करने की अपील की। शॉप्स में आ रहे कस्टमर्स ने भी पूरन की वोट अपील पर गौर किया। शॉप ओनर नजफ ने पूरन के साथ जाकर मार्केट में वोट अपील करने में हेल्प की। आई नेक्स्ट टीम के साथ पूरन ने दिन भर वोट अपील जारी रखी। बरेलियंस को भी उनकी जीत निश्चित नजर आ रही है।
ऐसे करें वोट
पूरन सिंह दानू को वोट करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के राइट मैसेज में जाकर icontest
BCB में हुआ welcome
इसके बाद बीसीबी पहुंचे पूरन को स्टूडेंटस ने हाथों-हाथ लिया। पूरन जैसे ही कॉलेज ऑडीटोरियम में पहुंचे, वहां मौजूद स्टूडेंट्स के ग्रुप ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद पूरन ने उनसे आई नेक्स्ट दिखाकर वोटिंग की अपील की। स्टूडेंट्स ने एसएमएस के जरिए पूरन को वोट किया। इतनी देर में कॉलेज में मौजूद तमाम स्टूडेंट्स से मिलकर पूरन ने वोट करने की अपील की।