Market में भी कम नहीं  buyers

आनलाइन बुकिंग के अलावा मार्केट में भी गिफ्ट शॉप और फ्लावर शॉप पर खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ लगी है। बटलर प्लाजा में एक शॉप पर वैलेंटाइन कार्ड खरीद रहीं नैन्सी ने बताया कि वह अपने फ्रेंड के लिए स्पेशल कार्ड लेने आई हैं। काफी देर तक शाप में कार्ड सर्च करने के बाद उन्हें एक पिंक कार्ड पसंद आया। कहती हैं इस बार मार्केट में इतने अच्छे चाकलेट पैक्स मौजूद हैं कि सारे खरीदने को मन कर रहा है।

Amazing online offers

वैलेंटाइन वीक पर ई-कामर्स से जुड़ी तमाम वेबसाइट्स पर नए-नए बुके, फ्लावर स्टिक्स, टैडी बीयर्स, चॉकलेट्स पैक बायर्स के लिए मौजूद हैं। इन बायर्स को लुभाने के लिए 222.द्बठ्ठस्रद्बड्डद्घद्यशह्म्द्बह्यह्लठ्ठद्गह्ल2शह्म्द्म.ष्शद्व वेबसाइट ने बुके के साथ कार्ड फ्री, बुके के फ्लावर्स फे्र श न होने पर फ्री रीडिलीवरी, ड््यू डेट पर डिलीवरी न होने पर पैसे वापस करने का आफर दिया है। तो एक अन्य वेबसाइट ने वैलेन्टाइन वीक पैक, बुके-चॉकलेट का कॉम्बो पैक, टैडी बीयर- चॉकलेट के कॉम्बो पैक का भी आप्शन दिया है। आनलाइन बुकिंग की शुरूआत कम से कम तीन सौ रुपये से होती है। वहीं बढ़ती फै सिलिटीज के साथ इसकी कीमत भी बढ़ जाती है।

मैंने अपने फ्रेंड को चाकलेट डे विश करने लिए ऑनलाइन चॉकलेट्स की बुकिंग की है। यह गिफ्ट हैंपर मेरे फ्रेंड के पास चॉकलेट डे के दिन ही डिलीवर होगा। एक्चुअली मैं सरप्राइज देना चाहती थी। इसलिए मैंने ऑनलाइन बुकिंग कराई है।

-श्वेता, स्टूडेंट

मैंने रोज डे के  लिए बुके की ऑनलाइन  बुकिंग की है। मैं एग्जाम्स की वजह से रोज डे पर अपने फ्रेंडस के पास नहीं जा पाऊंगी। इसलिए मैंने रेड रोज का बुके ऑनलाइन बुक किया है। यह बुके वेबसाइट की गारंटी के मुताबिक रोज डे पर ही मेरे फ्रेंड को मिल जाएगा.                                           

-शुभी, स्टूडेंट