- 25 जनवरी को सुबह 8 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश की टीम का होगा ट्रायल
BAREILLY:
शहर में पहली बार फिजिकल चैलेंज प्लेयर्स के लिए दो दिवसीय सेंट्रल जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान व मैनेजर अजीत वाडेकर होंगे। उपजा प्रेस क्लब में विकलांग क्रिकेट एवं खेलकूद एसोसिएशन की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में संस्था सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 7 फरवरी से दो दिवसीय सेंट्रल जोन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश की टीम का चयन ख्भ् जनवरी को सुबह 8 बजे स्पोटर्स स्टेडियम में प्रशिक्षक ओपी कोहली करेंगे।
ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द फिजिकली चैलेंज्ड की ओर से होने वाली प्रतियोगिता में ब्0 परसेंट या ब्0 परसेंट से अधिक फिजिकल चैलेंज्ड प्लेयर्स को ट्रेनिंग के दौरान सेलेक्ट किए जाएंगे। प्लेयर्स अपने समस्त प्रमाण पत्रों और फोटो समेत पार्टीसिपेट कर सकते हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता में सॉफ्ट लेदर बॉल का प्रयोग किया जाएगा। पार्टीसिपेट करने वाले प्लेयर्स ट्रायल के लिए संस्था सचिव मनोज कुमार और अंतर्राष्ट्रीय विकलांग खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ की टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संस्था सचिव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।