यात्रा पार्टनर की वेबसाइट सिर्फ चेतावनी देने के लिए की थी हैक
मंडे मॉर्निग री स्टार्ट हुई साइट, हैकर्स ने नहीं पहुंचाया कोई नुकसान
BAREILLY: यात्रा पार्टनर की वेबसाइट हैकर्स ने सिर्फ चेतावनी देने के लिए हैक की थी। हैकर्स ने अकाउंट से कोई छेड़छाड़ नहीं की है और ना ही कोई फाइनेंशियली लॉस पहुंचाया। मंडे मॉर्निग वेबसाइट दोबारा चालू हो गई। वेबसाइट की सीईओ से साइबर सेल ने लंबी पूछताछ कर अकाउंट की डिटेल मांगी हैं। साइबर सेल का मानना है कि ये हैकर्स पहले चेतावनी देते हैं और अगर उसके बाद भी वेबसाइट के लोग अलर्ट नहीं होते हैं तो फिर वेबसाइट को लॉस पहुंचाते हैं। इससे पहले भी जब वेबसाइट हैक हुई थी साइबर सेल ने वेबसाइट को सिक्योर कराने की चेतावनी दी थी, लेकिन इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं अाया था।
फेसबुक का लिंक भी दिया
यात्रा पार्टनर डॉट काम आईआरसीटीसी की की अधिकृत प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर है। इस वेबसाइट के जरिए लोग इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराते हैं। संडे शाम 5 बजकर 32 मिनट पर अचानक वेबसाइट को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने अपनी डिटेल भी लिख रखी थी। हैकर का नाम बांग्लादेश स्क्रिप्ट किडाई हैकर्स है। उसमें साफ लिखा था कि वी डोंट फालो एनी रूल्स, वी क्रिएट रूल्स, यू वाना स्टाप असस??? ऑफ मैन, वी हेव आलवेज एन आई ऑन यू, डोंट एक्सेप्ट अस ऑन योर सिस्टम, वी हैक टू लर्न, वी आर बांग्लादेश स्क्रिप्ट किड्डई हैकर्स। इसमें फेसबुक का लिंक भी हैकर्स ने दिया है।
साइबर सेल ने मांगी साइट की डिटेल
यात्रा पार्टनर डॉट काम की सीईओ कविता सक्सेना ने संडे रात मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी। मंडे सुबह साइबर सेल के पास शिकायत पहुंची। इस पर साइबर सेल ने सीईओ को अपने ऑफिस में बुलाया और वेबसाइट ओपन करायी तो पता चला कि वेबसाइट मॉर्निग में साढ़े नौ बजे चालू हो गई है। साइबर सेल की जांच में सामने आया कि हैकर्स ने वेबसाइट का कंट्रोल पैनल पर ही अटैक किया था। इससे पहले ख्8 अगस्त ख्0क्फ् में भी वेबसाइट हैक हुई थी जब करीब एक लाख रुपये के ऑनलाइन रीचार्ज किए गए थे। उस वक्त हैकर्स ने लॉग इन पैनल पर अटैक किया था। साइबर सेल ने सीईओ से वेबसाइट को ऑपरेट करने वाली बैंग्लोर की कंपनी प्रोवेब टैक्नो प्राइवेट लिमिटेड से कंट्रोल पैनल का आईपी एड्रेस मांगा है।
साइबर सेल ने जांच के बुलाया था। साइट को आपरेट करने वाली कंपनी की डिटेल मांगी है। हैकर्स ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
कविता सक्सेना, सीईओ यात्रा पार्टनर डाट काम