-प्रेमनगर के गांधी नगर क्रॉसिंग पर दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
-सीमेंट-सरिया व्यापारी का ड्राइवर व कर्मचारी लेकर जा रहे थे रुपए, पूर्व नौकर पर जताया शक
BAREILLY: प्रेमनगर के गांधी नगर रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सरिया व्यापारी के कर्मचारियों से ख्क्,भ्भ्,000 रुपए लूट लिए। बदमाशों ने कार का गेट न खोलने पर तमंचों की बट से शीशे तोड़ दिए और बैग लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर एसपी सिटी, सीओ व अन्य अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए। सरिया व्यापारी ने पूर्व नौकर पर लूट का शक जताया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की बात कह रही है।
अक्सर लेकर जाते थे नकदी
धर्मपाल गुप्ता, शील चौराहा के पास जनकपुरी में रहते हैं। उनकी गुलाब नगर में सूर्या बैंकट हॉल के पास रोहित इंटर प्राइजेज के नाम से सीमेंट-सरिया की दुकान है.उनकी शॉप पर रचित प्राइवेट जॉब करता है। उनकी नैनो कार को सुर्खा बानखाना निवासी धर्मवीर चलाता है। दोनों की रोजाना दुकान से नकदी लेकर घर जाते हैं। धर्मवीर ब् साल से उनके यहां जॉब कर रहा है।
अंदर रखा बैग लूट लिया
मंडे रात को धर्मवीर नैनो कार से ख्क्,भ्भ्,000 रुपए दुकान से घर लेकर जा रहा था। उसके आगे बाइक से रचित चल रहा था। रास्ते में गांधी नगर रेलवे क्रॉसिंग पर दो पल्सर सवार म् बदमाश आए और कार रोकने का प्रयास किया। जब धर्मवीर ने कार नहीं रोकी तो बदमाशों ने बाइक आगे लगा दी और तमंचे निकाल लिए। इसके बाद बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया और गाड़ी में रखा बैग लूट लिया।
गलत काम की वजह से निकाला
धर्मपाल गुप्ता ने बताया कि उनके दोनों नौकर भरोसेमंद हैं। उन्हें पूर्व नौकर मोहम्मद अहमद पर शक है। मोहम्मद अहमद सुर्खा बानखाना का रहने वाला है। उसे करीब एक महीने पहले नौकरी से निकाल दिया था।
इतनी बड़ी रकम सिर्फ दो लोगों के हाथ
सरिया व्यापारी ने इतनी बड़ी रकम सिर्फ दो नौकरों के हवाले कर रखी थी। यदि इतनी बड़ी रकम ले जाने के लिए कार में ड्राइवर के साथ कोई और भी होना चाहिए था। यही नहीं बाइक पर रचित कवर करके चल रहा था तो वो भी अकेला क्यों था। फिलहाल पुलिस इन सब सवालों के जवाब तलाश रही है।
गन प्वाइंट पर व्यापारी के साथ ख्ख् लाख की लूट हुई है। पूर्व नौकर पर शक जताया जा रहा है। लूट का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली