- बाइक सवार तीन बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम
- जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बरातबोझ में आ रहा था दुकान पर
>JAHANABAD क्षेत्र में रविवार को सर्राफा व्यापारी को तमंचे के बल पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाडे़ लूट लिया। सूचना पर एएसपी समेत तमाम उच्चाधिकारी भी पहुंच गए। व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने उसके पास से करीब ढाई लाख रुपए का माल लुटा है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पैर से टक्कर मारकर गिराया
थाना नवाबगंज क्षेत्र का रहने वाला संजीव कुमार रस्तोगी सर्राफा व्यवसाई है। संजीव बाइक से दुकान पर आ रहे थे। उनकी दुकान थाना जहानाबाद क्षेत्र में ग्राम निसरा के समीप बरातबोझ में है। जैसे ही वह कल्यानपुर चौराहे पर पहुंचा, रास्ते में बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसको ओवरटेक कर बाइक पर पैर मार कर गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक पर टंगा थैला लूट लिया। लूट की सूचना पर एएसपी उदय शंकर, सीओ जहानाबाद इंदू सिद्धार्थ फोर्स संग पहुंच गई। पीडि़त के मुताबिक बदमाश फ्ख् हजार नकदी और लगभग सवा दो लाख रुपये के जेवर लूट ले गए।
बरेली तक कराइर् नाकाबंदी
जहानाबाद में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट हो जाने की सूचना पर सीओ जहानाबाद ने बरेली तक नाकाबंदी कराकर बदमाशों की तलाश कराने के प्रयास किए। सीओ के मुताबिक लूट की सूचना मिलते ही आसाम रोड चौकी, ललौरीखेड़ा चौकी, शाही चौकी, थाना अमरिया बरेली जिले के थाना नबावगंज, थाना बहेड़ी को भी सूचना देकर चेकिंग करने को कहा गया। पुलिस ने एक घंटे तक चेकिंग भी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीें लगे।
इससे पूर्व भी लुटा है व्यापारी
व्यापारी के साथ यह लूट की पहली वारदात नहीं है। इससे एक वर्ष पूर्व भी वह बरेली हाइवे पर शाही पुलिस चौकी के पास लुट चुका है। हालंाकि उस मामले का भी वर्क आउट अभी तक नहीं हुआ है।
एफआइआर दर्ज कर फोर्स का चारों ओर मूवमेंट किया गया है। अभी तक बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के खुलासे के लिए टीमें भी बनाई गई है।
इंदू सिद्धार्थ
सीओ जहानाबाद