ट्रेनों में महिलाओं संग होने वाली छेड़छाड़ को रोकने को जीआरपी मुरादाबाद की पहल

व्हाट्स एप पर वीडियो व फोटो से कंप्लेन पर एक्शन, सफल हुए तो हेडक्वार्टर में भी लागू

दो साल पहले शुरू निर्भया हेल्पलाइन नम्बर ने तोड़ा दम, नहीं रूकी ईव टीजिंग की घटनाएं

<ट्रेनों में महिलाओं संग होने वाली छेड़छाड़ को रोकने को जीआरपी मुरादाबाद की पहल

व्हाट्स एप पर वीडियो व फोटो से कंप्लेन पर एक्शन, सफल हुए तो हेडक्वार्टर में भी लागू

दो साल पहले शुरू निर्भया हेल्पलाइन नम्बर ने तोड़ा दम, नहीं रूकी ईव टीजिंग की घटनाएं

BAREILLY:

BAREILLY:

केस-क्

क्9 मई सिटी स्टेशन से लालकुआं जा रही बरेली-लालकुआं पैसेंजर में बीए की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। मुसाफिरों से भरे कोच में दिनदहाड़े शोहदे ने युवती के साथ बद्तमीजी की। स्टूडेंट ने शोहदे का विरोध किया तो मुसाफिरों ने भी साथ दिया। दो महीने पहले मार्च में भी इसी रूट पर लालकुआं पैसेंजर में एक कॉलेज स्टूडेंट के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की।

केस-ख्

ख्क् अप्रैल को बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म क् पर एक युवती अपनी ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी। आरपीएफ थाना के पास फुटओवर ब्रिज के नजदीक खड़ी युवती से एक युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवक ने युवती से बद्तमीजी शुरू कर दी। हालांकि पास खड़े अन्य मुसाफिरों ने युवती की मदद करते हुए युवक की पिटाई की। जीआरपी-आरपीएफ जवानों के आने से पहले युवक फरार हुआ।

रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम दावों की पोल खोलने वाले यह दो केसेज बानगी भर हैं। पैसेंजर्स की सुरक्षा व संरक्षा को ही पहला उद्देश्य बताने वाला रेलवे महिला मुसाफिरों को सेफ्टी देने में पूरी तरह फ्लॉप रहा है। ट्रेन में अकेली सफर कर रही महिलाओं व ग‌र्ल्स के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम बात होती जा रही है। जीआरपी स्क्वॉयड की कमी और मौके पर फोर्स के न पहुंच पाने से ईव टीजिंग की घटनाओं में कमी नहीं आ रही। ऐसे में जीआरपी मुरादाबाद डिविजन व्हाट्सएप की मदद से मुसाफिरों खासकर आधी आबादी को पूरी सेफ्टी देने की तैयारी में जुटा है।

तुरंत एक्शन की कवायद

जीआरपी मुरादाबाद डिविजन मुसाफिरों खासकर महिला सेफ्टी के लिए एक व्हाट्स एप नम्बर जारी करने जा रहा है। इस व्हाट्स एप नम्बर के जरिए ट्रेनों व प्लेटफॉर्म में मिसबिहेविंग और ईव टीजिंग की शिकार महिलाएं व ग‌र्ल्स न सिर्फ अपनी कंप्लेन दे सकेंगी। बल्कि आरोपी का फोटो या वीडियो भी अपलोड कर जीआरपी की दे सकती है। जिससे आरोपी की पहचान हो सके। इससे जीआरपी कंट्रोल रूम तुरंत हरकत में आकर घटना की लोकेशन ट्रेस कर फोर्स को मौके पर भेजेगा। जिससे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो सके।

अपराधियों पर बढ़ेगा दबाव

जीआरपी मुरादाबाद सेक्शन के एसपी वैभव कृष्णा ने बताया कि व्हाट्सएप के जरिए ईव टीजिंग सहित अन्य अपराधों में कमी लाने की कोशिश है। इससे न सिर्फ पीडि़त बल्कि आस-पास बैठे अन्य मुसाफिर भी घटना की जानकारी वीडियो या फोटो शूटकर जीआरपी को भेज सकेंगे। एसपी जीआरपी ने बताया कि इससे शोहदों व अपराधी किस्म के लोगों पर मेंटली प्रेशर बढ़ेगा। घटना के दौरान किसी और के चुपचाप उनका वीडियो या फोटो जीआरपी को व्हाट्स एप करने का डर बना रहेगा।

एक्शन स्क्वॉयड में स्टाफ कम

ट्रेनों में ग‌र्ल्स व महिलाओं को छेड़छाड़ की घटनाओं से बचाने के लिए जीआरपी मुरादाबाद सेक्शन की ओर से बाकायदा एंटी ईव टीजिंग स्क्वॉयड का गठन किया गया है। लेकिन यह स्क्वॉयड खुद ही जरूरी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। इस स्क्वॉयड में क् इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और क्ख् कांस्टेबल हैं। इसमें भी क् सब इंस्पेक्टर और म् कांस्टेबल ही महिलाएं है। स्टाफ कम होने से अहम ट्रेनों को भी कवर कर पाना इस स्क्वॉयड के लिए चुनौती बना रहता है। वहीं ट्रेनों के हमेशा चलने की स्थिति में कई बार स्क्वॉयड के पहुंचने से पहले ही पीडि़त स्टेशन छोड़ चुका होता है। या फिर कई बार जीआरपी थाना जाने की मजबूरी के चलते कंप्लेन करने से ही मना कर देते हैं।

लेकिन 'निर्भया' तो दम तोड़ गई

मुसाफिरों खासकर महिला पैसेंजर्स के लिए जीआरपी की ओर से शुरू की जा रही नई कवायद भले ही 'स्मार्ट' नजर आ रही हो, लेकिन इससे पहले जीआरपी की 'निर्भया' हेल्पलाइन दम तोड़ गई। दो साल पहले मई ख्0क्फ् में जीआरपी की ओर से महिलाओं को रेलवे का सेफ सफर महसूस कराने को निर्भया कार्ड बंटवाए गए थे। अफसोस की बात यह है कि दो साल में यह हेल्पलाइन न सिर्फ बंद हो गई बल्कि इससे महिला मुसाफिरों को काई बड़ी राहत भी न मिल सकी।

---

ईव टीजिंग को रोकने के लिए मुरादाबाद जीआरपी अगले दो हफ्ते में अपना व्हाट्सएप नम्बर लांच करने जा रहा है। इसे मुरादाबाद डिविजन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जाएगा। सफल होने पर इसे लखनऊ हेडक्र्वाटर जोन में शुरू कराने की तैयारी है। - वैभव कृष्णा, एसपी जीआरपी, मुरादाबाद सेक्शन