8-8 जवानों की 5 स्पेशल स्क्वॉयड गठित, जंक्शन पर चला रात भी चेकिंग अभियान

शाहजहांपुर से मुरादाबाद सभी जीआरपी थानों को लुटेरों की तलाश में दबिश के निर्देश

<8-8 जवानों की भ् स्पेशल स्क्वॉयड गठित, जंक्शन पर चला रात भी चेकिंग अभियान

शाहजहांपुर से मुरादाबाद सभी जीआरपी थानों को लुटेरों की तलाश में दबिश के निर्देश

BAREILLY:

BAREILLY:

शाहजहांपुर-मुरादाबाद रूट पर बढ़ती लूट की घटनाओं पर काबू पाने को जीआरपी एक बार फिर पसीना बहाने की तैयारी में है। क्ख् जून को मुरादाबाद के कांठ में कुम्भ एक्सप्रेस में हुई लूट के बाद जीआरपी अपराधियों के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर रही है। इसे ऑपरेशन लुटेरे नाम दिया गया है। जीआरपी मुरादाबाद सेक्शन शाहजहांपुर से मुरादाबाद तक अपना यह ऑपरेशन शुरू कर रही है। इस ऑपरेशन के तहत शाहजहांपुर से मुरादाबाद के बीच सभी जीआरपी थानों को अपने एरिया में संदिग्ध व लूटपाट में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

भ् स्क्वॉयड का हुआ गठन

ऑपरेशन लुटेरे की कड़ी में ही जीआरपी के ब्0 जवानों, एसआई व इंस्पेक्टर की कुल भ् स्क्वॉयड टीम गठित की गई है। 8-8 की तादाद में हर स्क्वॉयड में फोर्स रहेगी। जो कुम्भ एक्सप्रेस के लुटेरों की शिनाख्त व धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन में जुटेगी। जीआरपी थानों में लुटेरों व ट्रेनों में रात के समय संदिग्ध की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू हो गया है। मंडे रात बरेली जंक्शन पर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता की अगुवाई में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की जीआरपी ने तलाशी ली। रात क्0 से फ् बजे तक चले सर्च अभियान में जीआरपी ने गरीबरथ, पूरबिया एक्सप्रेस, सत्याग्रह, पदमावत, दिल्ली-फैजाबाद, काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी, लखनऊ मेल और लखनऊ एसी स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों में संदिग्धों की तलाशी ली।