बरेली(ब्यूरो)। सर्दी का मौसम समाप्त हो चुका है। ऐसे में बरेलियंस पर मच्छरों का हमला दिन ब दिन तेज होने लगा है। हर तरफ मच्छरों का आतंक कायम हो रहा है। इससे बचाव के लिए पब्लिक विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है। लेकिन, अभी तक नगर निगम की ओर से फॉगिंग अभियान शुरू नहीं लांच किया गया है। फिलहाल निगम की ओर से ऑन डिमांड फॉगिंग की जा रही है। वहीं पब्लिक का कहना है कि मच्छरों का आतंक बढ़ गया है, अब तो वार्डो में फॉगिंग अभियान शुरू कर देना चाहिए।
हर तरफ परेशानी
गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही गली-मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप तेज होने लगा है। जिससे पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में मढ़ीनाथ, हजियापुर, सुभाषनगर, किला, पुराना शहर, जोगी नवादा, संजय नगर, सिविल लाइन, चौपुला, बिहापीपुर समेत अन्य क्षेत्रों में मच्छरों की वजह से बीमारी होने की संभावना बनी हुई है। बता दें नगर निगम के पास 40 पोर्टेबल फॉगिंग मशीन हैैं, जिनसे इन हाउस फॉगिंग भी की जा सकती है। वहीं दो बड़े फॉगिंग वाहन से भी फॉगिंग की जाती है।
पंखा न चलाएं
तीन सौ बेड मल्टीस्पेश्लिटी अस्पताल के फिजिशियन डॉ। सतीश चंद्रा बताते हैैं कि गर्मी का मौसम आ गया है, ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढऩे लगा है। जिससे बचने के लिए लोग पंखा भी चला रहे हैैं। इस कारण सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार की समस्याएं सामने आ रही हैैं। डॉ। सतीश का कहना है कि मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी या फिर लोशन का प्रयोग करें। श्वास के रोगी धुएं वाली कॉइल का इस्तेमाल न करें।
आंकड़ों में जानें
40 पोर्टेबल फॉगिंग मशीन है निगम के पास
02 वाहन फॉगिंग मशीन
80 वार्ड में होती है फॉगिंग
ऑन डिमांड हो रही फॉगिंग
नगर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय ऑन डिमांड फॉगिंग की जा रही है। संभावित है कि मार्च अंत तक फॉगिंंग रेगुलर की जाएगी। बता दें जिले में अब तक सात मलेरिया के मरीज सामने आ चुके हैैं, जिसमें सभी केसेस देहात क्षेत्र के शामिल हैैं।
बचाव है ऑप्शन
बरेलियंस का कहना है कि गर्मी बढऩे से मच्छरों का आतंक तेजी से बढ़ गया है। इसको लेकर नगर निगम की ओर से गली -मोहल्लों में फॉगिंग शुरू कर देनी चाहिए। मच्छरों के कारण कोई बीमारी उत्पन्न हो इससे पहले ही फॉगिंग के साथ ही बचाव के अन्य रास्तों को अपनाना शुरू कर देना चाहिए।
फॉगिंग के लिए इंस्पेक्टर से बोला था। लेकिन, अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिला है। मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे पब्लिक को परेशानी हो रही है।
अवनेश कुमार, पूर्व पार्षद
पहले के अपेक्षा गली-मोहल्ले में गंदगी तो कम हुई है, लेकिन गर्मी बढऩे से अब मच्छरों की समस्या उत्पन्न होने लगी है। इसको लेकर नगर निगम को फॉगिंग शुरू करानी चाहिए।
वीरेंद्र पटेल बबलू, पूर्व पार्षद
मच्छरों के आतंक से सभी परेशान है, इनसे बीमारियों के होने के आशंका भी बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए फॉगिंग अभियान नगर निगम को शुरू कर देना चाहिए।
सुभाष वर्मा, पूर्व पार्षद
ऑन डिमांड फॉगिंग के साथ ही डेली विभिन्न क्षेत्रों मं फॉगिग की जा रही है। अभियान चलाने के लिए कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है।
डॉ। हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी