बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम की नई बिल्डिंग में धीरे-धीरे सभी विभाग शिफ्ट हो रहे हैैं। इसी क्रम में निगम का शिकायत प्रकोष्ठ भी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन शिफ्ट होने की जानकारी पब्लिक तक नहीं पहुंची है,
जिस वजह से शिकायतकर्ता नगर निगम में इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे हैैं।

शिकायत प्रकोष्ठ हुआ शिफ्ट
करीब 18 करोड़ की लागत से बनाई गई बिल्डिंग का कार्य लंबे समय से चल रहा है। अभी तक निगम की नई बिल्डिंग में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर मेयर और नगर आयुक्त का ही ऑफिस शिफ्ट हुआ हैैं। साथ ही चार मंजिला बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आईसीसीसी का ऑफिस बना हुआ हैं और पास में स्मार्ट सिटी का ऑफिस शिफ्ट कर दिया गया हैैं। इसके बाद में अब शिकायत प्रकोष्ठ को भी तीसरे फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया हैं। तीसरे फ्लोर पर एक कोने में बने होने की वजह से पब्लिक को यहां तक पहुंचने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। फिलहाल नई बिल्डिंग का निर्माण का शेष कार्य बांकि हैै।

हाइटेक हैै सिस्टम
नए शिकायत प्रकोष्ठ का काफी हाइटेक हैैंं। यह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस हैैं। इसमें कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से शिकायतों को दर्ज किया जाएगा। साथ ही शिकायतों के डेटा को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक के कार्यालय से सटा हुआ यह ऑफिस पूरी तरह से कैमरे से लैस है। शिकायत प्रकोष्ठ के नए ऑफिस में करीब 12 कंप्यूटर लगे हुए हैैं।