एसएसपी ने सीओ थर्ड की निगरानी में बनाई कमेटी
चार एसआई बनाए गए कमेटी के मेंबर
BAREILLY: शारदा नहर की जमीन पर ग्रीन पार्क कॉलोनी बनाने के मामले में पुलिस जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एसएसपी ने केस की जांच के लिए चार मेंबर की इंवेस्टीगेशन कमेटी बनाई है। कमेटी का इंचार्ज सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव को बनाया गया है। कमेटी को जल्द से जल्द पता लगाना है कि नहर कब गायब हुई व कब और कैसे इस पर ग्रीन पार्क कालोनी बस गई।
SIS के दरोगा केस के नए IO
बारादरी थाना में नहर विभाग के इंजीनियर द्वारा ग्रीन पार्क कॉलोनी के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ कलेक्ट्रेट में एसीएम ख् की कोर्ट में भी पीपी एक्ट के तहत इसका केस चल रहा है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। एसएसपी खुद इस केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पहले केस की जांच चौकी इंचार्ज आरयू राजाराम यादव को सौंपी गई थी लेकिन एसएसपी ने केस क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया। अब एसआईएस के दरोगा हरपाल सिंह इस केस के आईओ बनाए गए हैं।
हर मेंबर का अलग वर्क
काफी बड़ा और कॉम्पिलेकेटेड मामला होने के चलते एसएसपी ने इस केस की सही जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। कमेटी में चार एसआई मेंबर बनाए गए हैं। इसके अलावा कमेटी की निगरानी सीओ थर्ड को दी गई है। कमेटी के मेंबर को अलग-अलग वर्क दिया गया है। किसी को डाक्यूमेंट कलेक्ट करना है तो किसी को पूछताछ करनी है। कमेटी को पता लगाना है कि क्या बीडीए ने एनओसी के लिए नहर विभाग को कभी लिखा या नहीं लिखा। बिना एनओसी के बीडीए ने परमीशन क्यों दी। नहर कब गायब हुई और गायब जमीन पर निर्माण हुआ या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी।
ग्रीन पार्क कॉलोनी के मामले की जांच के लिए चार मेंबर की इंवेस्टीगेशन कमेटी बनायी गई है। कमेटी जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जे रविंद्र गौड, एसएसपी