साहब काम में बिजी, बाबू फरमा रहे आराम

- आई नेक्स्ट ने जाना बिजली विभाग के दफ्तरों की सच्चाई

- अधिकांश विभाग में बाबू अपनी सीट से रहे गायब

BAREILLY: बिजली विभाग के ऑफिसर्स चेकिंग अभियान के जरिए जहां विभाग की कार्यप्रणाली को स्मूद करने में लगे हुए हैं तो वहीं बाबू और अन्य स्टॉफ फाइलों का बोझ बढ़ाने लगे हैं। जी हां, आई नेक्स्ट की टीम ने वेडनसडे को रामपुर गार्डेन, सिविल लाइंस, सर्किट हाउस स्थित विभागों की सच्चाई जानने का प्रयास किया। इस रियलिटी टेस्ट में कई चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आए।

थर्ड डिविजन गायब रहे सभी बाबू - समय: क्ख्.क्भ्

थर्ड डिविजन में एक भी बाबू अपनी सीट पर नहीं था। पूरे डिविजन का चक्कर लगाने के बाद एक लेडिज प्यून मिली। उसने बताया कि सभी लोग आए हुए हैं, लेकिन इस वक्त कहीं गए हुए हैं। आगे तहकीकात करने पर पता चला कि सभी कर्मचारी बाहर बैठ कर चाय की चुस्कियां ले रहे थे, जबकि डिविजन में काम के सिलसिले से आने वाले कंज्यूमर्स इधर से उधर भटक रहे थे। बिल सही करवाने पहुंच लक्ष्मी देवी ने बताया कि डिविजन में एक भी कर्मचारी नहीं है जिससे मैं बिजली बिल सही करवा सकूं।

साहब भी रहे नदारद - समय: क्ख्.फ्भ्

रामपुर गार्डेन स्थित बिजली विभाग के एक्सईन नंदलाल भी अपने चैम्बर से गायब मिले। पूछने पर पता चला कि वे मार्निग क्0 बजे के करीब ऑफिस गए थे, लेकिन अभी वो फील्ड में निकले हुए हैं। हालांकि इस बात की सही जानकारी कोई भी कर्मचारी नहीं दे सका कि वे किसी एरिया में दौरे पर गए हैं।

एकाउंट विभाग में मिले कर्मचारी- समय क् बजे

एकाउंट विभाग में जाने पर स्थिति कुछ संतोषजनक रही। एकाउंट विभाग में तीन बाबू अपनी सीट पर बैठे ऑफिस का काम निपटा रहे थे। ऑफिसर्स के ना मिलने पर कंज्यूमर्स भी अपनी प्रॉब्लम्स के समाधान के लिए इनसे राय ले रहे थे।

टेस्ट डिविजन- समय क्.फ्0

एकाउंट विभाग के बाद आई नेक्स्ट का अगला पड़ाव मीटर टेस्ट डिविजन रहा। यहां भी ऑफिसर्स और बाबूओं के काम करने का सिलसिला कमोबेश वैसा ही रहा जिसकी हमें उम्मीद थी। यहां पर क्.फ्0 बजे ही अवर अभियंता टेस्टिंग के चैम्बर में ताले लटक रहे थे, जबकि बाबूओं का रूम ओपेन होने के बाद भी बाबू अपनी सीट से नदारत मिले।

इस समय चेकिंग अभियान में मैक्सिसम लोग बिजी हैं, लेकिन विभाग के कुछ कर्मचारियों को ऑफिस का काम मेंटेन करने के लिए लगाया गया है। ताकि विभाग का काम प्रभावित ना हो। अगर कोई कर्मचारी आपने काम में लापरवाही बरतता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

- मधुकर वर्मा, एसई