गर्वनर की ओर से आरयू को एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम अनियमितता में कार्रवाई को कहा
BAREILLY: आरयू में एलएलबी एंट्रेस एग्जाम में हुई गड़बिड़यों को लेकर गर्वनर और चांसलर बीएल जोशी ने भी गंभीरता से लिया है। चासंलर ने आरयू को एलएलबी एंट्रेस में हुई गड़बड़ी, बीसीबी में बोर्ड ऑफ कंट्रोल व मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव न होने और एकेडमिक माहौल खराब होने पर जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। फ्0 मई की तारीख में जारी इस लेटर में एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की शिकायतों को आधार बनाकर तमाम अनियमितताओं के मामले की सुनवाई करने को कहा गया है।
धांधली पर सुस्ती क्यों
ब् मई को आरयू में एलएलबी एंट्रेस एग्जाम कराया गया था। आरोप लगे कि एग्जाम में बड़े स्तर पर धांधली हुई। जिसमें आरयू अधिकारियों, कर्मचारियों, स्टूडेंट लीडर और केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका पर सवाल उठे। एबीवीपी के सदस्य सुमित गुर्जर की ओर से मामले की शिकायत चांसलर से की गई। जिसमें पिछले साल एलएलबी एंट्रेस में हुई गड़बडि़यों के बावजूद प्रॉपर इंतजाम न किए जाने पर सवाल उठाए गए थे। पिछले साल एग्जाम में जबरदस्त नकल होने के बावजूद इस बार जिम्मेदारों ने परीक्षा केंद्रों में न तो वीडियोग्राफी कराई वहीं एक ही कमरे में सभी स्टूडेंट्स लीडर्स की परीक्षा कंडक्ट कराई।
बीसीबी में हंगामे पर भी संज्ञान
चांसलर को भेजी गई शिकायतों में बीसीबी में बोड ऑफ कंट्रोल के चुनाव न होने के चलते आए दिन हंगामा, बवाल, मारपीट, विरोध प्रदर्शन और छेड़छाड़ की घटनाओं का भी जिक्र किया गया। वहीं मैनेजमेंट कमेटी के भी नए चुनाव न होने और पदों पर पुराने जिम्मेदारों के बैठे रहने से बने अराजकता के हालात के बारे में भी बताया गया था। जिसके चलते साल भर बीसीबी व आरयू गलत वजहों को लेकर चर्चाओं में रहे। चांसलर ने आरयू को इन सभी मामलों में संज्ञान लेने और कार्रवाई करने को कहा है।