-2फरवरी से शुरू होगा खिलाडि़यों का चयन

-16 प्रतियोगिताओं के लिए प्लेयर्स देंगे ट्रायल

BAREILLY

प्रदेश के होनहार खिलाडि़यों का टैलेंट सरकार निखारेगी। वह ट्रायल के माध्यम से प्रदेशभर में से प्रतिभावान खिलाडि़यों को चुनेगी। इसके बाद उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगी, ताकि कॉम्पिटीशन में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें और प्रदेश का नाम राैशन हो।

16 कॉम्पिटीशन का हाेगा ट्रायल

आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला, मंडल और राज्य स्तर पर खिलाडि़यों का चयन होगा। इनमें चयनित होने वाले खिलाडि़यों के टैलेंट को संवारने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। वह इनकी कोचिंग, खाने-पीने और रहने सबका का खर्चा उठाएगी। आरएसओ एके पांडे ने बताया जिम्नास्टिक के 12 वर्षीय बालक वर्ग का ट्रायल 2 फरवरी और बालिकाओं का 5 फरवरी को आगरा में होगा। तैराकी और हॉकी का लखनऊ व कुश्ती का वाराणसी में ट्रॉयल होगा। वॉलीबाल में 15 वर्षीय बालक वर्ग का ट्रायल फैजाबाद में 2 फरवरी को होगा। बालिका 5 फरवरी को अपना टैलेंट दिखाएंगी। फुटबॉल प्लेयर्स बरेली, बॉक्सिंग प्लेयर्स मेरठ, जूडो प्लेयर्स सहारनपुर और एथलेक्टिस के प्लेयर्स का चयन तीन फरवरी को इलाहाबाद में होगा। बालिकाएं 5 फरवरी को ट्रायल देंगी। बैडमिंटन का आगरा में और टेबिल टेनिस का अमेठी ट्रायल 3 फरवरी को होगा। हैंडबॉल का अमेठी, क्रिकेट और कबड्डी सैफई में, बॉस्केटबॉल का गोरखपुर और तीरंदाजी का सोनभद्र में ट्रायल 4 फरवरी को होगा। वहीं बालिकाएं पांच फरवरी को अपना टैलेंट दिखाएंगे। आरएसओ ने बताया इच्छुक खिलाड़ी 1 फरवरी तक स्टेडियम से फार्म खरीदकर जमा कर सकते हैं।