-स्टूडेंट्स लीडर्स ने जांच की मांग की
BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम में हो रही सामूहिक नकल की गूंज अब राजभवन तक पहुंच गई है। मेन एग्जाम में आरयू चाह कर भी नकल रोक नहीं पा रहा है। एग्जाम के पहले ही दिन आरयू के पुख्ता इंतजाम की पोल खुली जब एक कॉलेज में सामूहिक नकल पकड़ में आई। अब स्टूडेंट्स लीडर्स ने राजभवन से इस संबंध में जांच करने की अपील की है। दर्शन सिंह कॉलेज में पहले ही दिन सामूहिक नकल की कंप्लेन की गई थी। आरयू के सचल दल ने इस केंद्र पर सामूहिक नकल का अंदेशा जताया था। आरोप था कि कक्ष निरीक्षक ही स्टूडेंट्स को बोल कर नकल कर रहा थे। वेडनसडे को भी इसी कॉलेज में एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स स्लिप के साथ नकल करते पकड़े गए। स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी ने आरयू निष्ठा पर सवाल उठाकर राज्यपाल को लेटर भेजकर इस संबंध में जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस बार जमकर कॉलेजेज को सेंटर बनाया गया है। इसमें वे कॉलेज भी सेंटर बना दिए गए हैं जो पहले ही नकल को लेकर बदनाम चल रहे थे।