बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ की ब्रिकी रोकने के लिए फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट छापेमारी की जा रही है। फ्राईडे को 12 द़ुकानों पर छापेमारी की। करीब एक लाख रुपये कीमत के 32 टिन राइस ब्रान ऑयल और 17 बोरी तंदूरी आटा जब्त किया।

यहां हुई कार्रवाई
अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि बीसलपुर रोड स्थित कृष्णा जनरल स्टोर से बेसन, मां बैष्णों जनरल स्टोर से टोंड मिल्क, शीशगढ़ अशर्फी केफैक्शनरी से मिल्क लौज, फिरोज अहमद की दुकान से परी नमकीन, मढ़ीनाथ स्थित महेंद्र स्वीट्स से मोतीचूर लड्डू, न्यू विजय बेकर्स से बेसन का लड्डू व मिक्सड मिल्क, करगैना स्थित सेवाराम स्वीट्स से लौज, कपिस स्वीट्स एंड कंफैक्शनरी से खोया, लालफाटक स्थित एलएन स्वीट्स एंड बेकर्स से खोया व छेना मिठाई, साहू स्वीट्स कांधरपुर से छेना मिठाई, खलीक कोल्ड ड्रिंक्स बहेडी सक मिल्क बादाम व रियल नट अल्मंड का सेंपल भरा। इसके अलावा अकील ट्रेडर्स बहेड़ी से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल और तंदूरी आटा का सेंपल लिया गया। वहां से 76800 रुपये कीमत के 32 टिन रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल और 21500 रुपये कीमत के 17 बोरी तंदूरी आटा जब्त कर सीज कर दिया।