शंटिंग के दौरान यार्ड में हुआ हादसा, इंटरसिटी समेत कई ट्रेने घंटों लेट
BAREILLY:
जंक्शन पर मालगाड़ी के पिछले कोच के डिरेल होने से सैटरडे को आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन घटों ठप रहा। फ्राइडे-सैटरडे की रात करीब फ्.फ्0 बजे यार्ड में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का कोच डिरेल हो गया था। इसके चलते जंक्शन पर हड़कंप मच गया। इसकी भनक लगते ही सैटरडे को जीएम के संभावित दौरे को लेकर भाग दौड़ में जुटे रेलवे अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में डिरेल हुए कोच को ट्रैक पर लाने का काम शुरू हो गया। इससे सुबह दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट हो गई। सैंकड़ों मुसाफिरों इससे परेशानी हुई। इससे परेशान यात्री दूसरी ट्रेनों से रवाना हुए। ट्रेनों में त्रिवेणी एक्सप्रेस क्.क्भ् घंटे, सियालदह क्.क्0 घंटे, इलाहाबाद पैसेंजर ख् घंटे, अलीगढ़ पैसेंजर क्.ख्0 घंटे और दादर एक्सप्रेस करीब एक घंटा देरी से रवाना हुई।