सोशल साइट्स से लेकर मैसेंजर्स तक हर जगह लोगों ने बजट अनाउंसमेंट पर दिए जोरदार रिएक्शंस

BAREILLY:

आम बजट की घोषणाएं आम होते ही सोशल अड्डा पर आइडियोलॉजी वार शुरू हो गया, लेकिन जैसे-जैसे इन अनाउंसमेंट्स में लोगों को अपनी जेब कटती दिखी ये कुछ अनमने से हो गए। लोगों ने फाइनेंस मिनिस्टर के बजट से आम आदमी ने खुद को ठगा महसूस किया। बजट सेशन के खत्म होते-होते सोशल साइट्स पर मोदी एंड कंपनी को कोई टारगेट कर रहा था, तो किसी ने बजट को फुल ऑफ विजन करार दिया। आइए जाने कैसा रहा सोशल अड्डे पर आम बजट

सोशल साइट्स पर जेटली खूब हुए टारगेट

बजट के नाम से बने कई हैशटैग्स पर लोगों ने री-ट्वीट किये। हैश टैग 'सबका बजट' पर कई रिएक्शन देखने को मिले। एक रिएक्शन में इस बजट को 'नॉट फॉर मिडिल क्लास' कहा। तो एक ने ट्वीट कर इसे 'फॉरवर्ड लुकिंग' करार दिया। एक ट्विटर यूजर ने 'अच्छे दिन' को निशाना बनाते हुए हैशटैग बजट ख्0क्भ् पर रिएक्शन दिया 'मजदूर वर्ग लुकिंग फॉर अच्छे दिन, बट इट हैज नॉट कम सो फार'। हैशटैग 'आक्स योर एफएम' पर एक यूजर ने री ट्वीट कर वन रैंक वन बजट पर जेटली का प्लान पूछा। फेसबुक पर बजट को लेकर कई तीखी बहस देखने को मिली। एक यूजर ने पोस्ट कर बजट को 'ऐतिहासिक' कहा तो पोस्ट पर कमेंट का दौर शुरू हो गया। एक इंट्रेस्टिंग कमेंट कुछ इस तरह है 'हर बजट में आम आदमी इतिहास हो जाता है और इस तरह हर बजट ऐतिहासिक बनता चला जाता है.' रेस्टोरेंट में खाना खाना और मोबाइल फोन रिचार्ज महंगा होने, पेट्रोल का दाम बढ़ने पर लोगों ने कई तीखे कमेंट किये।

व्हाट्स एप खूब चली बजट चर्चाएं

बजट अनाउंसमेंट के दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे को बजट से रिलेटेड मैसेजेस सेंट किये। व्हाट्स ग्रुप्स पर हर स्टेट में आईआईटी आईआईएम स्टेबलिश करने और 7वें वेतन आयोग लागू होने की न्यूज पर पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिले। सर्विस टैक्स बढ़ने का सीधा असर महंगाई पर पड़ने को लेकर लोगों ने स्टेट्स अपडेट किये। बजट पर कुछ स्पेशल शायरी और कविताओं भी शाम होते-होते वायरल हो गई। कई लोगों ने मोदी के मनरेगा पर आये स्टेटमेंट को मेंशन करते हुए 'विफलता के स्मारक' को भ्700 करोड़ दिए जाने पर जोरदार कमेंट किये। बजट को लेकर चर्चाओं का बाजार इस कदर गर्म रहा कि इंडिया के मैच को भी ज्यादा तरजीह नहीं मिली।