घंटों समय गुजारा

धनतेरस के दिन सबसे अधिक व्हीकल्स के शो रूम्स, बर्तन, ज्वैलरी और इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर भीड़ देखने को मिली। लगभग सभी शॉप्स का हाल कुछ ऐसा रहा कि शाम होते-होते दुकानों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। एक-एक शॉप पर 15-20 लोग शॉपिंग करते नजर आए। सामान की क्वालिटी और प्राइस का जायजा लेने के लिए लोगों ने एक-एक शॉप पर घंटों समय गुजारा।

खूब बिके सोना-चांदी

धनतेरस के दिन गोल्ड और सिल्वर ग्राम में नहीं बल्कि केजी में बिके। सराफा व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव सुदेश अग्रवाल के मुताबिक शाम तक धनतेरस के दिन 700 केजी सिल्वर व गोल्ड की 40 केजी बिक्री हुई है। जबकि बरेली महानगर सराफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राजीव अग्रवाल के मुताबिक धनतेरस पर करीब 150 केजी गोल्ड की बिक्री होने की बात कही जा रही है। वहीं लोगों ने भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और दीये की भी जम कर खरीदारी की।

पैदल ही मार्केट में डटे रहे

मार्केट में भीड़ इतनी अधिक थी कि शॉप के पास व्हीकल्स खड़ी करने तक की जगह नहीं थी। ऐसे में लोगों ने किसी एक जगह पर व्हीकल खड़ी कर पूरे मार्केट में पैदल ही घुमते दिखे। वहीं एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा रूट डायवर्ट किए जाने से लोगों को एक से दूसरे मार्केट तक जाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ATM पर रही भीड़

धनतेरस के ऑकेजन पर शॉपिंग करने के लिए एटीएम से पैसे निकालने की भी लोगों में होड़ मची रही। मार्केट में मौजूद कई एटीएम पर तो लोगों की लम्बी कतार लग गई। वहीं शाम को तो एटीएम में और भी भीड़ उमड़ी। वहीं कई एटीएम तो शाम होने तक खाली भी हो गए।

मनेगी designer दीपावली

दीपावली पर आपके घर-आंगन को रोशन करने के लिए मार्केट में तरह-तरह के दीये, कैंडल और इलेक्ट्रिक झालरें मौजूद हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार कई नई वैराइटी के कैंडल और झालरों की डिमांड है। इस बार डिफरेंट एसेंस की कैंडल्स लोगों को अपनी ओर सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रही हैं। वहीं डिजाइनर दीयों की भी अच्छी सेल हो रही है।

देसी व डिजाइनर दीए

मार्केट में मिट्टी के बने ट्रेडीशनल दीयों की डिमांड तो है ही। इनके साथ डिजाइनर दीये भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। रंग बिरंगे दीयों से सजी शॉप्स मार्केट में आने वाले हर खरीदार को अपनी ओर खींच ले रही हैं। गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा से अटैच एक साथ पांच दीये और घर के शेप वाले दीये लोगों को खूब भा रहे हैं। इन दीयों की प्राइस 5 से लेकर 100 रुपए तक है।

सेंटेड कैंडल्स इन डिमांड

डिफरेंट एसेंस वाले कैंडल्स को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। करें भी क्यों न। ये कैंडल्स रोशनी के साथ खुशबू भी तो बिखेर रही हैं। बरेलियंस की रुचि इन कैंडल्स पर कुछ ज्यादा बढ़ी है। मार्केट में एप्पल, रोज, ऑरेंज, मैंगो एसेंस की हर साइज की कैंडल्स मौजूद हैं। मार्केट में ये रॉयल चैलेंज, गिफ्ट पैक और जेल कैंडिल के नाम से बिक रही हैं। इतना ही नहीं डायमंड, हार्ट और गुलाब के फूल के शेप के कैंडल्स भी काफी पसंद की जा रही हैं। इनकी प्राइस 10 रुपए से लेकर 160 रुपए के बीच है। वहीं दीपावली पर घरों की साज-सज्जा के लिए मार्केट में तीन क्विंटल फूल पहुंच चुके हैं।

झालरों में इंद्रधनुष

आपके घर को झिलमिल सितारों की तरह सजाने के डिफरेंट वैराइटी की झालरें भी तैयार हैं। दो, तीन और चार स्टैंड के दीपक झालर, बंदनवार, एलईडी, कॉपर वायर की बनी झालर और सिलेंडर डिजाइन के झालरों की काफी डिमांड है। सात रंग देने वाली मल्टी एलईडी झालरेंं भी पसंद की जा रही हैं। इनकी कीमत 1200 रुपए तक है।

इस बार मल्टी एलईडी वाली झालर सबसे स्पेशल है। लोग इसे ही पसंद कर रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिक दीये, पाइप में लगी झालर की भी अच्छी डिमांड है।

- संजीव अग्रवाल, झालर विक्रेता

रोशनी के साथ ही खुशबू भी देने की वजह से सेंटेड कैंडल्स की अच्छी सेल हो रही है। वहीं डिफरेंट शेप वाली कैंडल्स भी खूब पसंद की जा रही हैं।

- अमृत पाल, कैंडल्स विक्रेता

मार्केट में 5 से लेकर 100 रुपए तक के दीये मौजूद हैं। मिट्टी के बने ट्रेडीशनल दीयों की डिमांड तो है ही। डिजाइनर दीये भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

- अर्जुन, दीया विक्रेता

डिजाइनर दीए और कैंडल्स ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया

bareillians ने दिल खोलकर की shopping

धनतेरस पर बर्तनों की अच्छी खासी खरीदारी की बरेलियंस ने

bareillians ने दिल खोलकर की shopping

डेकोरेटिव आइटम्स भी खूब बिके.bareillians ने दिल खोलकर की shopping

You can call here for help

दीपावली के मौके पर अगर आपको फायर, हेल्थ या फिर इलेक्ट्रिक संबंधी किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम फेश करनी पड़े तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप इन नीचे दिए जा रहे हेल्प लाइन नंबर पर कंटैक्ट कर सकते हैं।

पुलिस हेल्पलाइन

कंट्रोल रूम - 100, 9454403107

एसपी सिटी-   9454401035

फायर हेल्पलाइन

कंट्रोल रूम- 101, 2567098, 9454418503

चीफ फायर ऑफिसर- 9454418340

फायर स्टेशन ऑफिसर- 9454418502

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल हेल्प लाइन

इमरजेंसी - 0581- 2557014

इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट हेल्प लाइन

कंट्रोल रूम - 0581 - 2427162

प्रभारी कंट्रोल रूम - 9415901633