बरेली(ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंडे को बिथरी चैनपुर, फरीदपुर और कुआं टांडा के सीएचसी पर विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। फरीदपुर सीएचसी पर क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
हुए टेस्ट, दिया परामर्श
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि मेले मेंं सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की गई। इसके अलावा दांत, त्वचा, मलेरिया और आंखों के परीक्षण भी किए गए। पोषण, एड्स नियंत्रण, कुष्ठ एवं टीबी नियंत्रण के लिए भी परामर्श दिए गए।
एजुकेशन के प्रति किया अवेयर
इस अवसर पर धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से हेल्थ पर पडऩे वाले बुरे प्रभाव के बारे में भी लोगों को अवेयर किया गया। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उपस्थित टीएलएम द्वारा बच्चों को शिक्षा की जानकारी दी गई।
22 अप्रैल तक चलेगा मेला
फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अवसर है, जिसमें एक ही जगह पर लोग स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकते हैं, साथ ही जांच भी करवा सकते हैं। बरेली जनपद में यह मेला अलग-अलग सीएचसी पर 22 अप्रैल तक चलेगा। फरीदपुर सीएचसी में स्वास्थ्य मेले में 1826, बिथरी चैनपुर सीएचसी पर 772 और कुआं टांडा सीएचसी पर 560 मरीजों की जांच की गई। फरीदपुर सीएचसी पर नगरपालिका अध्यक्ष पूनम गुप्ता, बीडीओ चरन सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ। वासित अली उपस्थित रहे। कुंआटांडा सीएचसी पर फरीदपुर क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी लाल और कीर्ति कश्यप ने स्वास्थ्य केंद्र का इनॉग्रेशन किया। वहीं बिथरीचैनपुर सीएचसी पर ब्लाक प्रमुख ब्रजेश कुमारी, एसीएमओ डॉ। अशोक कुमार, एडिशनल सीएमओ आरसीएच डॉ। आरएन गिरी ने मेले का इनॉग्रेशन किया। इस अवसर पर सभी ब्लॉक के बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्पोटर्स किट की वितरित
आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कैंप द्वारा ई-संजीवनी एप पर नेशनल हेल्थ का नंबर कार्ड बनाया गया। मरीज का सारा डेटा इस कार्ड में फीड होता है। उससे पता चल जाता है कि उसे कौन सी बीमारी है। इसकी क्या-क्या जांच हो चुकी है। खेल विभाग द्वारा बच्चों को खेल का सामान भी वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन प्रेगनेंट महिलाओं की गोद भराई रस्म भी अदा की गई। लाभार्थी सोनम ने बताया कि उन्हें आशा के माध्यम से पता चला था कि सीएचसी में 18 अप्रैल को स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा। यहां आने पर परिवार नियोजन के बारे में जानकारी मिली। नई पहल किट भी दी गई है।
इन सीएचसी पर लगेंगे मेले
19 अप्रैल को मीरगंज व फतेहगंज वेस्ट में स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा। 20 अप्रैल को बहेड़ी, रिछा, शेरगढ़ सीएचसी पर मेले का आयोजन किया जाएगा। 21 अप्रैल को नवाबगंज और क्योलडिय़ा में मेला लगेगा। 22 अप्रैल को रामनगर, मझगवां, भोजीपुरा, भमोरा और 11 सीएचसी केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला आयेजित किया जाएगा।