बरेली (ब्यूरो)। सिटी में करोड़ों रुपयों की लागत से लाइट्स लगवाई गई हैैं। इनके नीचे से गुजरने वाले लोगों को गड्ढों का सामना करना पड़ता है। बेहतर है कि यहां जिम्मेदारों द्वारा लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे उन्हें गड्ढे नजर आ जाते हैैं। इससे राहगीर इनमें गिरने से बच जाते हैैं। सिर्फ खूबसूरत लाइट्स लगवा देने भर से सिटी स्मार्ट नहीं हो जाता। बल्कि सिटी की रोड्स को भी इसके लिए स्मार्ट बनाना होता है। निर्माण के चलते तैयार रोड्स भी उधड़ चुकी हैैं और लोग में इनमें गिरकर घायल भी हो रहे हैैं। ट्यूजडे को बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया, फिर यहां से गुजरने वाले कई लोग गड्ढे में फंसकर गिरते नजर आए।
दूर तक नजर आते पिट्स
सिटी में स्ट्रीट लाइट्स के नीचे गड्ढों की समस्या किसी एक जगह नहीं है। श्यामगंज रोड, सुभाष नगर, चौपुला, सैलानी, सौ फुटा, सिविल लाइन, किला रोड, केके हॉस्पिटल रोड, आईवीआरआई रोड पर स्ट्रीट लाइट्स तो जलती नजर आती हैैं, लेकिन यहां गड्ढों से लोगों को अब तक निजात नहीं मिल सकी है। कई जगह रोड पर दूर तक गड्ढे नजर आते हैैं, जिन पर सैैंकड़ों की संख्या में राहगीर गुजरते हैैं। इस पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। बारिश में यह लोगो के लिए बड़ी मुसीबत बन जाते हैैं।
सैलानी रोड
सैलानी रोड से बड़ी संख्या में राहगीर गुजरते हैैं। ऐसे में रोड के गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैैं। स्थानीय लोग बताते हैैं कि उन्होंने रोड के गड्ढों को याद कर लिया है। क्योंकि यहां से वह रोजाना गुजरते हैैं। इनसे बचने का प्रयास करते हैैं। कई बार लोग इसमें फंसकर गिर भी जाते हैैं। इस रोड पर कई जगह ऐसी स्थिति बनी हुई है।
शाहमतगंज रोड
शाहमतगंज ओवरब्रिज के नीचे स्मार्ट सिटी की रोड कई जगह से उधड़ चुकी है। सबसे बुरा हाल साईं मंदिर के सामने वाली सडक़ का है। यहां बड़े-बड़े गड्ढों से होकर निकलने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्मार्ट सिटी की इस रोड का जिम्मेदारों द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
चौपुला रोड
चौपुला चौराहा पर जल निगम की खोदाई से यह रोड दूर तक उधड़ी हुई है। यहां से गुजरना राहगीरों के लिए चुनौती साबित होता है। यहां बारिश में और बुरे हालात हो जाते हैैं। जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाता है। लोग इनसे गिरकर घायल भी हो जाते हैं।
बोले अधिकारी
सिटी में स्मार्ट सिटी रोड्स पर गड्ढे किए गए हैं। संबंधित द्वारा उन्हें ठीक कराया जाएगा। सडक़ खोदाई की परमिशन के बाद ही अन्य विभाग कार्य के लिए खोदाई कर सकेंगे।
सुनील कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त