बरेली (ब्यूरो)।खाकी एक बार फिर दागदार हो गई। फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात कांस्टेबल ने वर्दी को कलंकित करने का काम कर डाला। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें थाने में तैनात एक कांस्टेबल कस्बे के ही एक स्मैक तस्कर से मुकदमों से बचाने के नाम पर दस लाख रुपए की मांग कर रहा है। एसएसपी ने वायरल वीडियो की जांच कराने के बाद आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। साथ ही स्मैक तस्कर और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने के बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी देहात के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात कांस्टेबल अमरदीप सिंह और कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी वांछित सोनू कालिया का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें कांस्टेबल वांछित स्मैक तस्कर से मुकदमों से बचाने के लिए एसपी देहात का नाम लेकर दस लाख रुपए की मांग करता है। तस्कर बच्चों की दुहाई देते हुए चार लाख में देने की बात करता है। लेकिन बात नहीं बनती। ऑडियो की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो जांच कराकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।

ऑडियो में बातचीत के अंश

स्मैक तस्कर : जी भाई जान।
कांस्टेबल : कहां हो यार फोन भी उठा ले करो।
स्मैक तस्कर : बात चल रहीं थी यार।
कांस्टेबल : तो सुनो साहब मान नहीं रहे यार, कह रहे हैं कि एसपीआरए साहब ने स्पेशल कहा है कि वांछित करो।
स्मैक तस्कर : नहीं मान रहे हैं
कांस्टेबल : पूरी कोशिश करके देख ली, लास्ट में कह रहे हैं दस लाख रुपए पूछ ले देता हो तो।
स्मैक तस्कर : दस लाख रुपए दे दूंगा मैं कहीं से
कांस्टेबल : खामा खां नहीं दे पाएगा यार, साहब कह रहे हैं देता हो तो ठीक नहीं तो वांछित कर रहे हैं
स्मैक तस्कर : बचा दो यार बचा दो
कांस्टेबल : कह रहे चार पांच मुकदमों में अब वांछित करेंगे फिर पकड़ेंगे किसी को फिर करेंगे। मैंने कहा साहब मान जाओ, मैं तो कह रहा हूं साहब कुछ हल्का फुलका देख लो। वह कह रहे हैं एसपीआरए साहब ने कहा है कि एसपीआरए को भी पैसे जाएंगे।
स्मैक तस्कर : ना तो साहब से कहियो कि हल्का फुलका देख लो बाकी ऐसा है कहियो उसे फ्री कर दो। बड़ा अहसान होगा तुम्हारा
कांस्टेबल : सुनो स्टेज तो लास्ट चल रही है कंम्प्यूटर पर मुकदमा कट रहा है
स्मैक तस्कर : हां
कांस्टेबल : जो भी हो मुझे बता दो हां ना में अभी
स्मैक तस्कर : दस लाख कहां से दे दूंगा यार मैं
कांस्टेबल : दस लाख देता हो तो ठीक है वरना वांछित हो रहा है और दो चार मुकदमों में ओर वांछित करूंगा। एसपीआरए के सख्त निर्देश हैं
स्मैक तस्कर : फिर कैसे
कांस्टेबल : तो क्या कहूं
स्मैक तस्कर : साहब आ गए थाने
कांस्टेबल : हां यहीं है साहब मेरे पास ही हैं
स्मैक तस्कर : बात करेंगे नहीं हां
कांस्टेबल : नहीं पहले बात करनी होती पहले बात करते पहले क्यों नहीं आया मिलन इतने दिन हो गए कभी आया सलाम करने को
स्मैक तस्कर : कहियो सलाम करने लायक है वो जो सलाम करने आता
कांस्टेबल : क्या किया जाए
स्मैक तस्कर : अब तुम खुद समझदार हो मेरी हालत देख लो यार, बात कर लो यार, बचा लो अपने भाई को। बड़ा अहसान होगा भाई, बच्चे दुआ देंगे तुम्हें यार
कांस्टेबल : पूरी-पूरी कोशिश करूंगा मेरे भाई। मैं इतना ही तो कर सकूं
स्मैक तस्कर : एक दो लाख की बात है तो मैं एडजस्टमेंट कर रहा हूं
कांस्टेबल : ना तो ये लिखवा ही देंगे तेरा इमानदारी से ये सच में
स्मैक तस्कर : एक दो लाख की बात हो मैं करे ले रहा हूं कहीं से
कांस्टेबल : नहीं
स्मैक तस्कर : हां
कांस्टेबल : देखो जो हमें बताया गया वो हम तु हें बता रहे हैं सोनू भाई हमें इस बात का बहुत कष्ट हो रहा है तुम्हें वांछित किया जा रहा है
स्मैक तस्कर : नहीं मैं बता तो रहा हूं
कांस्टेबल : इस बात को सीरियश ले लो।
स्मैक तस्कर : कह तो रहा हूं एक दो लाख की बात हो तो मैं कर ले रहा हूं कहीं से इंतजाम
कांस्टेबल : ना मानने के, मैंने इन्हें अपनी ओर से कह दिया इतने नहीं होंगे। पांच-चार लाख तो हो भी सके। नू कहवे है अजी हां
स्मैक तस्कर : चलो
कांस्टेबल : कह रहे दस लाख एक दाम दस लाख ना तो रहने दो
स्मैक तस्कर : चलो चार कह दो
कांस्टेबल : मैं बता तो रहा मैंने अपनी तरफ से ही कह दिया कि पांच चार लाख मिल जाएंगे। नू कह रहे हां ना में दस। अगर बताता हो तो बता दे ना तो रहण दे
स्मैक तस्कर : चलो तो मना कर दो कह दो कर दो वांछित ठीक है
कांस्टेबल : ठीक भाई
स्मैक तस्कर : ठीक

वर्जन
स्मैक तस्कर से रिश्वत मांगने के आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी