आई नेक्स्ट के बेटियों को बचाओ अभियान में शहर में निकली रैली
एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी ने रैली को दिखाई हरी झंडी
रैली में जुटी हजारों स्कूली छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और शहर के संगठन
<आई नेक्स्ट के बेटियों को बचाओ अभियान में शहर में निकली रैली
एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी ने रैली को दिखाई हरी झंडी
रैली में जुटी हजारों स्कूली छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और शहर के संगठन
BAREILLY:
BAREILLY:
शक्ति की प्रतीक नवरात्र के महापर्व पर बेटियों को समर्पित आई नेक्स्ट की मुहिम 'बेटियों को बचाओ' अभियान ने अपनी भव्यता दिखाई। वेडनसडे की सुबह शहर की बेटियों ने शहर में, शहरवालों के सामने एक विराट जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल एक हजार से ज्यादा स्कूली छात्राओं के नारों ने शहरी समझदारों को बेटियों की अहमियत व सामर्थ्य की सीख समझाई। जागरूकता रैली में पोस्टर, बैनर व स्लोगन के जरिए कोख में कन्याओं की सुरक्षा से लेकर महिलाओं और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों पर आवाज बुलंद की गई।
इस्लामिया कॉलेज से निकली रैली
आई नेक्स्ट की अगुवाई में बेटियों को बचाओ जागरूकता रैली का शुभारंभ इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से हुआ। सुबह 8 बजे इस्लामिया कॉलेज व सूरजभान कन्या इंटर कॉलेज की हजारों स्कूली छात्राओं की जबरदस्त भीड़ के साथ ही शहर के तमाम संगठन, एनसीसी कैडेट्स और पुलिस-प्रशासन के आला अफसरान ने भी शिरकत की। सुबह 8.क्भ् बजे एडीएम प्रशासन अरुण कुमार और एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने कॉलेज गेट से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
बेटियों के आगे थमा शहर
इस्लामिया कॉलेज से शुरू हुई बेटियों को बचाओ जागरूकता रैली नॉवेल्टी चौराहा से होते हुए अयूब खां चौक और फिर नौमेला मस्जिद की गली से होते हुए वापस कॉलेज गेट पर आकर थमी। इस दौरान जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस के जवान ड्यूटी में मुस्तैद रहे। व्यस्त रहने वाली सड़क पर स्कूली छात्राओं के जज्बे को देखने के लिए जगह जगह लोग ठहर गए। कुछ को जहां पुलिस जवानों ने रोका तो कई लोग अपने वाहन खुद रोककर इस अभियान के साक्षी बने।
नारों में दिखी नारी शक्ति
जागरूकता रैली में शामिल इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज व सूरजभान कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों में बैनर, स्लोगन व पोस्टर के जरिए खुद के लिए समाज की उपेक्षित मानसिकता को ललकारा। इन छात्राओं के एक स्वर में लगने वाले नारों से सड़कों पर नारी शक्ति की धमक दूर तक गूंजी। 'लड़कों को आजादी क्यों हमकों चारदीवारी क्यों', 'महिलाओं का शोषण बंद करो' और 'दुनिया को हमें बताना है बेटी को हमें बचाना है' जैसे नारों के जरिए इन बेटियों ने नारी शक्ति की एकजुटता का प्रदर्शन किया और समाज के दोहरे चरित्र पर सवाल उठाए।
बेटियों ने ली बेटी बचाने की शपथ
रैली के वापस इस्लामिया कॉलेज पहुंचने पर सभी स्कूली छात्राएं कॉलेज के मैदान में एकजुट हुई। इसके बाद सभी छात्राएं कतार में खड़ी हुई। मैदान पर बने मंच से कॉलेज की टीचर्स ने सभी स्कूली छात्राओं को बेटियों को बचाने में उन्हें भी भागीदार बनने और दूसरों को भी इस मुहिम से जोड़ने की शपथ दिलाई। इस दौरान दोनों ही गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं समेत वहां मौजूद सभी टीचर्स ने भी बेटियों को समाज में उनका हक और जायज दर्जा दिलाने की शपथ ली। इस दौरान आई नेक्स्ट के मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा और पीएसएम हेड गुरपाल सिंह भी मौजूद रहे।