67 percent girls

मेडल लिस्ट में गर्ल स्टूडेंट्स का दबदबा है। आरयू में कंडक्ट होने वाले सभी कोर्सेज के हाईएस्ट परसेंटेज गेन करने वाले स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया जाता है। लिस्ट में 67 परसेंट गल्र्स शामिल हैं। खासकर प्रोफेशनल कोर्सेज में तो एकतरफा गल्र्स ही टॉप पर हैं। टोटल 70 मेडलिस्ट्स में से 47 गर्ल स्टूडेंट्स हैं। जबकि ब्वॉयज की संख्या महज 23 है।

RU के 19, BCB के 12 medalist

मेडल लिस्ट में सबसे ज्यादा आरयू के स्टूडेंट्स शामिल हैं। बरेली कॉलेज के स्टूडेंट्स मेडल पाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। टोटल 70 में से आरयू के 19 और बरेली कॉलेज के 12 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल मिलेगा। आरयू के 19 स्टूडेंट्स में से 13 गल्र्स हैं। जबकि बीसीबी के 12 में से 8 गर्ल स्टूडेंट्स शामिल हैं।

Mother father दोनों को entry

इस बार कॉनवोकेशन में स्टूडेंट्स के मदर और फादर दोनों पार्टिसिपेट कर सकते हैं। लास्ट ईयर केवल एक पेरेंट को ही परमीशन दी गई थी। इसके अलावा फीमेल स्टूडेंट्स हसबैंड को भी ला सकती हैं। हालांकि उनके पेरेंट्स और हसबैंड दोनों में से एक को ही लाना अलाउ है। उन्हें 22 नवंबर को 1 बजे से डीएसडब्लू ऑफिस से पास मिलेगा। इसके लिए गवर्नमेंट आईडी कार्ड साथ लाना होगा।

mobile not allowed

कॉनवोकेशन में स्टूडेंट्स और उनके परेंट्स को खाली हाथ इंट्री दी जाएगी। उन्हें अपने साथ मोबाइल, वॉटर बॉटल या फिर किसी भी प्रकार का बैग लाना अलाउ नहीं है। डीएसडब्लू प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि सिक्योरिटी परपज को देखते हुए ऐसे निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही कॉनवोकेशन में पार्टिसिपेट करने वाले सभी स्टूडेंट्स को फॉर्मल ड्रेस में आने के निर्देश दिए गए हैं। ब्वॉयज को शर्ट, पैंट और शूज पहनकर आना है, वहीं गल्र्स को सलवार सूट पहनने को कहा गया है।