-एमजेपीआरयू ने 88 गोल्ड मेडल पाने वालों की टेंटेटिव लिस्ट की जारी

-डिग्री पाने वालों की लिस्ट हो रही तैयार, इसी सप्ताह हो सकती है जारी

548 महाविद्यालय हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड

9 जिलों में हैं महाविद्यालय

4.50 लाख करीब स्टूडेंट्स एमजेपीआरयू के महाविद्यालयों से करते हैं स्टडी

वर्ष 2020 का डाटा

88-गोल्ड मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स

26 ब्वॉयज को मिलेगा गोल्ड मेडल

62 ग‌र्ल्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

70.45 परसेंट ग‌र्ल्स

29.54 परसेंट ब्वॉयज

बरेली: एमजेपीआरयू ने 18वां दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां शुरू करने के साथ 88 गोल्ड मेडल पाने वालों की टेंटेटिव लिस्ट जारी कर दी है। जबकि डिग्री पाने वालों की लिस्ट अभी तैयार की जा रही है। लेकिन इस बार बड़ी बात यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गोल्ड मेडल पाने वालों की दौड़ में ब्वॉयज से अधिक तो ग‌र्ल्स है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों से कुल 88 को गोल्ड मेडल के लिए चुना गया है। वहीं एमजेपीआरयू प्रशासन का कहना है कि टेंटेटिव लिस्ट जारी की गई है अभी इस पर कोई भी स्टूडेंट्स आपत्ति करेगा तो उसका निराकरण किया जाएगा।

पिछले वर्ष भी थी ग‌र्ल्स आगे

एमजेपीआरयू से स्टडी कराने वालों की बात करें तो पिछले वर्ष 85 कैंडिडेट्स को गोल्ड मेडल दिया गया था। गोल्ड मेडल पाने वालों में 28-छात्र थे जबकि 57-छात्राएं थी। लेकिन इस बार की लिस्ट पर नजर डाले तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ग‌र्ल्स की संख्या बढ़ी है। इस बार कुल 88 स्टूडेंट़स की लिस्ट गोल्ड मेडल पाने वालों की तैयार की गई है। इसमें 62 ग‌र्ल्स तो मात्र 26 ब्वॉयज है। यानि कहा जाए गोल्ड मेडल पर कब्जा करने वाली 70.45 परसेंट ग‌र्ल्स हैं। जबकि 29.54 परसेंट ही ब्वॉयज हैं।

राजभवन से डेट का इंतजार

एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह की तरफ से राजभवन पत्र भेजकर 10-20 मार्च के बीच 18वां दीक्षांत समारोह के लिए डेट मांगी है। डेट फाइनल होते ही आरयू प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू करेगा। फिलहाल अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है इन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना बाकी रहेगा।

एमए संस्कृत में दो दावेदार

गोल्ड मेडल पाने वालों में कुल 87 स्टूडेंट्स है लेकिन एमए संस्कृत में संध्या मौर्य और राजीव कुमार के 81.4 परसेंट मा‌र्क्स हैं। इसीलिए गोल्ड मेडल पाने वालों की लिस्ट में दोनों ही स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है।

वर्ष 2019 में 17 वें दीक्षांत समारोह के आंकड़े

डिग्री पाने वाले स्टूडेंट्स

184-कुल डिग्री पाने वाले स्टूडेंट्स

116-इनमें छात्र रहे

68-छात्राएं रहीं

85-गोल्ड मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स

28-छात्र रहे

57-छात्राएं रहीं

कोर्स स्टूडेंट्स नाम परसेंट

बीए हीरा गुल 76.25

बीबीए प्राची वाष्र्णेय 83.66

बीसीए सेतु वाष्र्णेय 80.52

बीकॉम कंप्यूटर ओशाइन मैसी 73.31

बीकॉम ऑनर्स तानिया रस्तोगी 77.93

बीकॉम फाइनेंस विकास खन्ना 80.22

बीकॉम गौरी गुप्ता 71.50

बीडीएस चिराग सहगल 79.83

बीएड आलिया नूर 80.91

बीएड कैंपस जेबा फातिमा 79.74

बीएचएमसीटी अमन सक्सेना 72.25

बीपीएड गर्वित अरोरा 76.00

बीफार्मा महिमा गुप्ता 84.10

बीएससी एजी प्रवेन्द्र कुमार पाठक 80.70

बीएससी बायोटेक वंदना मौर्या 84.23

बीएससी कंप्यूटर निकेता चौहान 76.81

बीएससी होम साइंस रीतांजलि गंगवार 80.18

बीएससी ऑनर्स रितिका गुप्ता 79.80

बीएससी मोइक्रोबॉयोलॉजी उन्नति मिश्रा 84.57

बीएससी कंचन सिंह 81.56

बीटेक सीएच अमन कुमार सिंह 91.00

बीटेक सीएसआईटी देवांशु सचदेव 90.39

बीटेक ईसी ज्योतसना रॉय 90.60

बीटेक इंई रजनीश कुमार रॉय 83.40

बीटेक ईआई जया मिश्रा 89.40

बीटेक एमई दिवाकर सिंह 85.50

बीएलआईएस दीपिका सिंह 84.89

एलएलबी फाइव ईयर मेघना सिंघल 75.60

एलएलबी सिक्स सेम प्राची सिंह 70.48

एलएलएम फोर्थ सेम अंजलि 68.31

एमए फिलोसोफी शीरी फातिमा 76.25

एमए क्लीनिकल फोर्थ सेम कंचन जोशी 76.40

एमए एनसिएंट हिस्ट्री आकांक्षा गौल 77.31

एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग अंशु 82.00

एमए इकोनॉमिक्स प्राइवेट उपासना कंचन 74.30

एमए एजुकेशन प्राइवेट प्राइवेट सूर्य प्रताप शर्मा 71.40

एमए इंग्लिश रक्षांदा 69.60

एमए इंग्लिश फोथर् सेम हरिवंश मनी भारद्वाज 82.9

एमए ज्योग्राफी शिवानी कन्नौजिया 79.70

एमए हिंदी प्राइवेट मेघा वर्मा 73.30

एमए हिस्ट्री कृष्णा केतन 74.67

एमए होम साइंस नेहा उपाध्याय 77.83

एमए मैथमेटिक प्राइवेट सिमरन अरोरा 65.30

एमए मिलिट्री स्टडीज थंबी वर्घीज 77.70

एमए म्यूजिक राधिका सक्सेना 78.00

एमए फारसी प्राइवेट मो। इशरत सघीर 83.56

एमए फिलोस्पी सजल शिव मिश्रा 68.22

एमए पॉलटिकल साइंस निधि सक्सेना 74.33

एमए साइक्लोजी शाहीन 66.50

एमए रीजनल इको। फोर्थ सेम निदा रहमान 75.10

एमए संस्कृति प्राइवेंट संध्या मौर्या 81.40

एमए संस्कृति प्राइवेट राजीव कुमार 81.40

एमए सोशोलॉजी प्राइवेट शिल्पी रानी 70.78

एमए उर्दू फहीम अहमद 79.67

एमबीए जर्नल फोथ सेम इशिका अग्रवाल 81.20

एमबीए मार्केटिंग अर्पिता श्रीवास्तव 74.20

एमबीए पार्ट टाइम सिक्स सेम मानेस्वी सक्सेना 80.90

एमबीबीएस थ्री ईयर पार्ट टू साक्षी बंसल 74.86

एमसीए सिक्स सेम चांदनी 94.00

एमकॉम कुनाल सूरी 73.00

एमडी/एमएस आयुर्वेद अखिलेश जैन 65.60

एमडी/एमएस कृतिका मेहरोत्रा 71.38

एमएड फोर्थ सेम शाबिया 76.15

एमएड करुणा पाण्डेय 80.08

एमएससी एजी इकोनॉमिक्स इमरत सिंह 71.00

एमएससी एजी हॉर्टीकल्चर अजय कुमार शर्मा 89.50

एमएससी केमिस्ट्री फोर्थ सेम वैशाली चौधरी 82.31

एमएससी बॉटनी अपूर्वा शर्मा 82.29

एमएससी केमिस्ट्री नेहा बी 73.33

एमएससी एनवॉयरमेंटल सांइस प्रेरणा पटेल 80.08

एमएससी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशियन प्राची शर्मा 74.60

एमएससी होम साइंस हयूमन डेबलपमेंट शिवनी कटियार 78.70

एमएससी मैथमेटिक्स मुनिवा निशार 74.30

एमएससी फिजिक्स सोनिया रानी 80.25

एमएससी स्टेटिसटिक्स हर्षिता अहुजा 78.00

एमएससी जूलोजी प्रीती सिंह 74.75

एमएससी इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री शिवानी जोशी 70.17

एमएससी प्लांट साइंस आकांक्षा गर्ग 84.14

एमएससी एनीमल साइंस जूलोजी काजल गंगवार 80.58

एमएससी फोर्थ सेम मैथ मेटिक्स निमिशा गंगवार 87.96

एमएससी फोर्थ सेम फिजिक्स शांतनु गोयल 86.08

एमएससी माइक्रो बायोलॉजी अभिषेक कुमार सिंह 86.74

एमएससी होम साइंस जर्नल आयुषी अग्रवाल 81.66

एमसएसी मिलिट्री स्टडी राहुल गंगवार 73.50

एमएस डब्ल्यू सैयम बीन खालिद 78.19

एमडीएस सारिस महाजन 80.33

मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस मेहनाज 88.30

एमजेपीआरयू के दीक्षांत समारोह के लिए तैयारी चल रही हैं, गोल्ड मेडल की लिस्ट जारी कर दी गई है। अभी डिग्री पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार हो रही है। राजभवन से दीक्षांत समारोह की डेट अभी फाइनल नहीं मिली है।

डॉ। अमित सिंह, मीडिया प्रभारी एमजेपीआरयू