सेक्रेट्री के लिए ज्यादा नॉमिनेशन

11 कैंडीडेट्स में से सबसे ज्यादा नॉमिनेशन जनरल सेक्रेट्री के लिए फाइल किए गए। इस पद के लिए 4 गल्र्स ने दावा ठोका है। प्रेसीडेंट के लिए 2, वाइस प्रेसीडेंट के लिए 3 और पुस्तकालय मंत्री के लिए 2 गल्र्स ने नॉमिनेशन फाइल किया है।

आज होगी नाम वापसी

नाम वापसी की प्रक्रिया और कैंडीडेट्स के अगेंस्ट आपत्तियां ट्यूजडे को दर्ज की जाएंगी। जो कैंडीडेट्स इलेक्शन से बाहर बैठना चाहता है वह अपना नॉमिनेशन पेपर और 1,000 रुपए सिक्योरिटी मनी लेकर नाम वापस ले सकता है। इसके साथ ही किसी कैंडीडेट के नॉमिनेशन फाइल करने के खिलाफ नियमों को लेकर कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो वह भी इसी दिन 2 बजे तक दर्ज कर सकता है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ। आशा पाटनी और सहायक चुनाव अधिकारी डॉ। कनक लता ने बताया कि 21 को कैंडीडेट्स की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

सादगी से कर रही हैं प्रचार

न कोई जुलूस न कोई प्रिंटेड मैटीरियल। साहू राम स्वरूप गल्र्स डिग्री कॉलेज में होने वाले स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में वही तस्वीर दिखाई दे रही है, जो लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक होनी चाहिए। कैंडीडेट्स बेहद सादगी से स्टूडेंट्स के बीच कैंपेनिंग कर रही हैं। वह भी केवल हैंड रिटेन पोस्टर्स के साथ। अधिकांश कैंडीडेट्स तो हैंड रिटेन पोस्टर्स भी इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। अपने सपोर्टर्स के साथ हर स्टूडेंट से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रही हैं। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सही मायने में पालन कर कॉलेज की गल्र्स एक साफ-सुथरे इलेक्शन कंडक्ट कराने की मिसाल पेश कर रही हैं। एक-दूसरे कैंडीडेट्स के बीच किसी भी प्रकार का टशन देखने को नहीं मिल रहा और न ही किसी पार्टी की छाप। जितने फ्रेंडली बिहेवियर में वे स्टूडेंट्स के बीच कैंपेनिंग कर रही हैं, उतना ही फ्रेंडली एनवायरमेंट कैंडीडेट्स के बीच बना हुआ है।

यह हैं campus की fighters

प्रेसीडेंट पद

-पूजा शर्मा

-कहकशां सिद्दीक

वाइस प्रेसीडेंट

-रजनी सिंह

-कहकशां

-समर हुसैन

जनरल सेक्रेट्री

-स्वाती अग्रवाल

-मधु गंगवार

-पूजा देवी

-शिल्पा शर्मा

पुस्तकालय मंत्री

-विजेता राना

-पूजा पटेल