बरेली (ब्यूरो)। नाथ नगरी बरेली से भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर अब एयर रूट से भी इंटरकनेक्ट होने वाला है। इस नए रूट पर बरेलियंस को उड़ान की सुविधा नए साल के पहले महीने में ही उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए बरेली एयरपोर्ट में तैयारियां पूरी हैं। केन्द्र सरकार की उड़ान यानी उड़े देश का आम नागरिक स्कीम के तहत जेटविंग्स एयरवेज को यह नया सर्किट एलॉट हुआ है। इस एयरवेज का की फ्लाइट जनवरी से कुशीनगर से बरेली को उड़ान भरेगी। इस उड़ान के शुरू होने से बरेलियंस भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल के साथ ही बुद्ध सर्किट के दूसरे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कर सकेंगे। इसके अलावा इस फ्लाइट से बिहार जाने वालों को भी सुविधा होगी।

एटीआर 88 सीटर होगा विमान
जनवरी से कुशीनगर से बरेली को उड़ान भरने वाला जेटविंग्स एयरवेज का प्लेन 88 सीटर होगा। बताया गया कि यह हाईटेक सुविधाओं से युक्त प्लेन है। इस एयरलाइन को पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली एयरलाइन कहा जाता है और इसका हेड क्वार्टर गुवाहाटी में है।

चेन्नई को भी उड़ान की कोशिश
बरेली एयरपोर्ट से वर्तमान में बेंगलुरु और मुंबई को ही फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इस एयरपोर्ट की ओर से देश के दूसरे बड़े शहरों तक विमान सेवा शुरू करने की लगातार कोशिशें हो हरी हैं, पर एयरलाइन कंपनियों के पास विमान की उपलब्धता कम होने से उसकी यह कोशिश पूरी नहीं हो पा रही है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि बरेली से चेन्नई को हवाई सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए एयरलाइन कंपनियों से वार्ता भी चल रही है। चूं कि बरेली एयरपोर्ट का कनेक्टिंग एरिया रुहेलखंड मंडल से उत्तराखंड तक है। इसलिए यहां से साउथ को आने-जाने वालों की संख्या काफी है। अगर बरेली से चेन्नई को फ्लाइट शुरू हो जाती है तो उसमें पैसेंजर्स की कमी नहीं रहेगी।

सांसद से मदद की उम्मीद
बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवा का विस्तार करने के लिए यहां का प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। उसे यहां के नए सांसद से भी उम्मीद है। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि वह सांसद छत्रपाल गंगवार के साथ जल्दी ही मीटिंग करेंगे। अभी लोकसभा सत्र चलने के कारण उनसे मुलाकात संभव नहीं है। सत्र के समापन के बाद जब वह बरेली लौट आएंगे तो उनसे मुलाकात की जाएगी। इसमें बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवा के विस्तार पर चर्चा होगी और उनसे अपने स्तर से भी प्रयास करने का आग्रह किया जाएगा।


बेंगलुरु और मुंबई की उड़ान फुल
बरेली एयरपोर्ट से बेंगलुरु और मुंबई को इंडिगो एयरलाइन अपनी विमान सेवा संचालित कर रहा है। इन रूट्स पर एयरबस ए-320 व 321 जैसे बड़े प्लेन उड़ान भर रहे हैं। ए-320 प्लेन में 186 पैसेंजर्स ट्रैवल कर सकते हैं। एयरपोर्ट के डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल बताते हैं कि इन दोनों रूट्स पर पैसेंजर्स ऑक्यूपेंसी 95 परसेंट तक रहती है। यानी 186 सीटर प्लेन में औसतन 170 पैसेंजर्स सफर करते हैं। प्लेन में पैसेंजर्स की यह संख्या एयरलाइन कंपनी के लिए एक आदर्श स्थिति है।

दिल्ली की उड़ान का इंतजार
बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत 8 मार्च 2021 को हुई थी। उस दिन एलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली से यहां लैंड हुई। इसके बाद से यह हवाई सेवा लगातार चलती रही, पर 23 मार्च 2024 को यह उड़ान दिल्ली से ही बंद हो गई। तब से बरेली के पैसेंजर्स को इस उड़ान का अब तक इंतजार ही है। इससे पहले यहां से जयपुर की उड़ान को भी बंद कर दिया गया और वह भी दोबारा शुरू नहीं हो सकी।

वर्जन
कुशीनगर से बरेली को हवाई सेवा जनवरी में शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। जेटविंग्स एयरवेज का 88 सीटर प्लेन इस रूट पर उड़ान भरेगा। इस नए रूट पर विमान सेवा शुरू होने से लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा यहां से चेन्नई को हवाई सेवा शुरू करने का भी प्रयास हो रहा है। इसके लिए हर प्लेटफॉर्म पर बात की जा रही है.
अवधेश अग्रवाल, डायरेक्टर बरेली एयरपोर्ट