बरेली : डाक विभाग ने कोरोना काल में अपने आप को लगातार अपडेट करने का काम किया है। लोगों को घरों में भुगतान करने के साथ ही जरुरत का सामान मुहैया कराने के बाद अब विभाग लोगों को उनकी फोटो युक्त डाक टिकट मुहैया करा रहा है। जिसके तहत केवल 300 रुपये देकर अब कोई भी अपनी फोटो युक्त डाक टिकट बनवाकर रजिस्ट्री आदि कर सकेगा।
किसी की भी लगवा सकेंगे फोटो
डाक विभाग की माई स्टांप योजना के तहत अब अगर आप चाहते हैं कि रजिस्ट्री के दौरान लिफाफे पर आपकी या आपके परिवार के किसी की फोटो वाला टिकट लगा हो तो यह संभव है। इसके लिए डाक विभाग से संपर्क कर स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य की तस्वीर वाले डाक टिकट तैयार करवा सकते हैं। इसके लिए तीन सौ रुपये का शुल्क देना होगा। जिसके बाद पंसदीदा फोटो टिकट छपवाने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए एक फार्म भी भरना होगा। जिसके बाद 10 दिनों के अंदर डाक टिकट छपकर डाकघर पहुंचेगा। जिसे ग्राहक डाकघर से ले सकेंगे। इसके अलावा यदि घर बैठे फोटो युक्त डाकटिकट चाहिए तो इसके लिए रजिस्ट्री शुल्क अलग से देना होगा।
एक स्टांप में मिलेंगे 12 टिकट
डाक विभाग की माई स्टांप योजना के तहत 300 रुपये में 12 डाक टिकट मिलेंगे। मिलने वाली डाक टिकटों का प्रयोग कहीं भी रजिस्ट्री भेजने के लिए किया जा सकता है। शादी, जन्मदिन समेत अन्य जगहों पर उपहार के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं फोटो युक्त डाक टिकट की मान्यता डाक विभाग की अन्य टिकटों की तरह ही होगी। जिससे पूरे देशभर में कहीं भी पोस्ट की जा सकती है।
अलीगढ़ से होंगे टिकट ¨प्रट
डाक विभाग के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि अपनी फोटो वाले डाक टिकट अभी फिलहाल अलीगढ़ से ¨प्रट होंगे। जिसके चलते आठ से 10 दिन का समय लिया जा रहा है।
माई स्टांप योजना के तहत 300 रुपये देकर कोई भी अपनी फोटो युक्त डाक टिकट विभाग के प्रधान डाकघर से ले सकता है। निर्धारित शुल्क जमा करने के आठ से 10 दिनों के बाद यह टिकट उपलब्ध हो सकेंगे। - पीके सिंह, प्रवर डाक अधीक्षक