बरेली(ब्यूरो)। महाराणा प्रताप संयुक्त मंडलीय चिकित्सालय स्थित जिला महिला अस्पताल का सीएमएस कार्यालय थर्सडे को अखाड़े में तब्दील हो गया। अस्पताल स्टाफ के दो कर्मचारियों के बीच लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि बीच-बचाव करने के लिए सीएमएस को आना पड़ा। उनके काफी समझाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। इस दौरान घटनाक्रम का पूरा वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें लैब टैक्नीशियन किसी को गोली मारने की बात कहते दिखाई दे रहा हैैं।

यह था मामला
जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड इंचार्ज रामेश्वर ने बताया कि थर्सडे को सीनियर लैब टैक्नीशियन नरेश पटेल के पास एक पेशेंट को ब्लड सैैंपल देने के लिए भेजा था। साथ ही उससे कहा था कि अगर वह नहीं निकाले तो मैैं निकाल दूंगा। पेशेंट जब वहां पहुंचा तो टैक्नीशियन ने उसका सैंपल नहीं लिया, जिसके बाद उसके साथ आकर नरेश पटेल ने रामेश्वर से सैैंपल न निकालने का कारण पूछा। इस पर उसने कहा कि मैैं एक, दो व तीन माह के बच्चे का ही सैैंपल निकालता हूं। मेरे पास पहले से ही काफी काम है, मैं तीन साल के बच्चे का सैैंपल नहीं ले पाऊंगा। मना करने पर नरेश ने उससे अपशब्द कहे, जिसका उसने जवाब दिया। इसको लेकर सीनियर लैब टैक्नीशियन नरेश पटेल का कहना था कि मैैंने पेशेंट को भेजा था, जिसे रामेश्वर ने वापस कर दिया। कहा कि जिसका काम है, वह करें। यह मेरा काम नहीं है। नरेश के अनुसार इसके बाद वह वहां गया और कहा कि तुम बार-बार पेशेंट को वापस कर रहे हो, तुम्हारी ड्यूटी क्या है। इस पर उसने कहा कि तुम मुझे मेरी ड्यूटी समझाओगे। उसने बताया कि इस पर उसने उससे ऊंची आवाज में बात न करने को कहा। जिसके बाद वह ऑफिस में आ गया।

होता रहा हंगामा
मामले की शिकायत रामेश्वर ने डॉ। अल्का शर्मा से की। उसका संज्ञान लेते हुए सीएमएस ने नरेश पटेल को ऑफिस में बुला लिया। शिकायत करने से नाराज नरेश सीएमएस ऑफिस में स्पष्टीकरण देने लगा। उसने रामेश्वर द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद रामेश्वर सीएमएस ऑफिस से बाहर निकल गया। रामेश्वर के आरोपों से तिलमिलाए नरेश को सीएमएस डॉ। अल्का लगातार समझाती रहीं। नरेश गुस्से में रामेश्वर के खिलाफ बोलते हुए सीएमएस कार्यालय से बाहर निकल आया। इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई तथा अस्पताल का कार्य भी प्रभावित हुआ।

वीडियो की बातें
वायरल वीडियो में सीएमएस ऑफिस के बाहर भीड़ नजर आ रही है, जिसमें नरेश पटेल आरोप लगाते हुए सीएमएस से कह रहा है कि रामेश्वर कह रहा था कि सैंपल निकालना मेरा काम नहीं हैैं। जाओ सीएमएस से निकलवाओ इसके साथ ही उसने मेरे ऊपर अटैक कर दिया। इसके साथ ही वह अपशब्द भी इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें नरेश सीएमएस से यह कहते हुए नजर आ रहा है मां पुलिस बुला लो, मुझे अरेस्ट करा दो बस मैैं आज उसे गोली मारूंगा उसने मुझे गाली दिया। वह मेरे पास आकर मुझसे माफी मांगे तभी मानूंगा। इस पर सीएमएस कहती हुई नजर आ रही है कि तुम तो रोज यही ड्रामा करते हो। मैैं इस पर डिस्प्लिेनरी एक्शन लूंगी।

वर्जन
रामेश्वर व नरेश पटेल की कार्य को लेकर आपसी टकराव का मामला सामने आया था। इसके बाद दोनों को समझाने का प्रयास किया गया। हंगामे को लेकर दोनों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ। अल्का शर्मा, सीएमएस