बरेली(ब्यूरो)। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मंडे को अस्थाई पौधशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पौधरोपण करने के लिये गड्ढों की खुदाई की जाए उनका अनुपात समान रहे। साथ ही पौधरोपण के बाद उनकी जियो टैगिंग भी की जाए। जनपद के ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि गांव में जहां-जहां पौधरोपण किया जाए उनकी उचित देखरेख भी की जाए।
डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने जनपद में रोपित पौध/पौध स्थल की सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में वृहद स्तर पर हो रहे कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंट में स्थित ठिरिया निजावत खां संतमढ़ी पौधशाला, फतेहगंज पश्चिमी (भिटौरा) में स्थित फौजपडा पौधशाला, रामनगर (आलमपुर जाफराबाद) में स्थित आलमपुर अस्थाई पौधशाला का भ्रमण किया। इस अवसर पर जिला वनाधिकारी समीर कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
तेजी से करें कार्य
डीएम ने सबसे पहले वृहद स्तर पर हो रहे कार्यक्रम कैण्ट में स्थित ठिरिया निजावत खां में जिला वनाधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रहे। सांसद तथा विधायक को भी कार्यक्रम मेंं शामिल किया जाए। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी (भिटौरा) में स्थित फौजीपड़ा पौधशाला का निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में अभी तक गड्ढों के खुदान का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उसे हर हाल में कल तक पूर्ण कर लिया जाए। गड्ढों की खुदाई का कार्य में ग्राम विकास विभाग, राजस्व विभाग का सहयोग लिया जाये। एसडीएम ने डीेएम को अवगत कराया कि पौधशाला से पौधरोपण के लिए 84,270 पौधों का उठान किया जा चुका है। 10 हजार 326 पौधों का उठान शेष रह गया है। डीएम ने शीघ्र ही पौधों को संबंधित प्राप्त कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी को जिला वनाधिकारी ने अवगत कराया कि वृक्षारोपण के कैण्ट स्थित ठिरिया निजावत खां संतमढ़ी पौधशाला कार्यक्रम में कुल 8 हैक्टेयर में 8800 पौधे लगाये जायेंगे।
42 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
डीेएम ने रामनगर (आलमपुर जाफराबाद) में स्थित आलमपुर अस्थाई पौधशाला का भी भ्रमण किया गया। उन्होंने एसडीएम आंवला को यूकेलिप्टिस, शीशम के पौधों का पौधरोपण करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि चारागाहों पर भी पौधरोपण किया जाए। डीएम को एसडीएम ने अवगत कराया कि यहां पर कुल एक लाख 42 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा।