- शासन ने मंजूर किया हेल्थ डिपार्टमेंट का प्रस्ताव

- तीन करोड़ की पहली किश्त जारी, तीन माह के अंदर ही शुरू होगी व्यवस्था

बरेली : यह खबर बरेलियंस के लिए काफी खास है। मार्च से कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो 300 बेड हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाकर यहां कोरोना की जांच के लिए फ्लू कार्नर के साथ ही कोविड एल वन और कोविड एल टू हॉस्पिटल बनाया गया लेकिन जल्द ही यहां कोरोना संक्रमित ही नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी इलाज दिया जाएगा। इस बाबत पिछले माह ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसको मंजूरी मिल गई है।

अलग बनेगी कोविड विंग

शासन की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में कोरोना को लेकर एक अलग विंग बनाई जाएगी जिसमें मरीजों की कोरोना जांच के साथ ही उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए एल वन व एल टू हॉस्पिटल भी रहेगा। वर्तमान में जो व्यवस्था संचालित है इसी प्रकार एक विंग इसी बिल्डिंग में व्यवस्थित की जाएगी।

आठ करोड़ का बजट हुआ निर्धारित

शासन को भेजे गए प्रस्ताव में आठ करोड़ का बजट डिपार्टमेंट की ओर से निर्धारित किया गया था, जिसकी पहली किश्त तीन करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। हेल्थ अफसरों के अनुसार इस बजट से हॉस्पिटल में सामान्य मरीजों के इलाज के लिए संसाधन जुटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शेष बजट से जांच संबंधी उपकरण मंगाए जाएंगे। जिसकी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है।

तीन माह में शुरु करो हॉस्पिटल

शासन ने प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद हॉस्पिटल में संसाधन जुटाने के लिए तीन माह का समय विभाग को दिया है। निर्धारित समय में ही विभाग को हॉस्पिटल में सामान्य बीमारियों के लिए एडमिशन और ओपीडी की व्यवस्थाएं शुरु करने के आदेश दिए हैं।

स्टाफ की होगी तैनाती

शासन की ओर से 300 बेड हॉस्पिटल में वर्तमान में तैनात स्टाफ की सूचना विभाग से मांगी गई है। वहीं यहां हॉस्पिटल संचालन के लिए किन पदों पर स्टाफ की तैनाती की जानी है इसका डेटा भी विभाग से मांगा गया था जो कि फ्राईडे को विभाग की ओर से शासन को भेज दिया गया है।