पहले एक एग्जाम टाला था
इससे पहले जीबीटीयू ने जो निर्देश जारी किए थे उसके अनुसार केवल 18 अगस्त की परीक्षा को पोस्टपोन किया गया था। परीक्षा 27 अगस्त को कंडक्ट कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब एग्जाम्स का शेड्यूल टाल आगे बढ़ा दिया गया है।
अब branch change कर पाएंगे B.Tech students
गौतम बुद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2011-12 सेशन के फस्र्ट ईयर बीटेक स्टूडेंट्स को ब्रांच चेंज करने की परमिशन दे दी है। ब्रांच चेंज का प्रोसीजर 2010 के संशोधित आदेश के अनुसार फॉलो किया जाएगा। इस सुविधा से लास्ट सेशन के बीटेक स्टूडेंट्स इस सेशन में अपनी ट्रेड चेंज कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ने एफिलिएटेड कॉलेजेज को यह आदेश जारी कर दिया है। साथ ही सेशन स्टार्ट होने के 10 दिनों के अंदर प्रोसीजर पूरा करने और जानकारी यूनिवर्सिटी को देने के आदेश दिए हैं।
Rules for branch change
-ब्रांच चेंज का अवसर उन्हीं स्टूडेंट्स को दिया जाएगा जिन्होंने फस्र्ट और सेकेंड सेमेस्टर के सभी पेपर्स फस्र्ट अटैम्प्ट में क्लीयर कर लिए हों।
-ब्रांच चेंज की सुविधा केवल 2011-12 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी।
-कॉलेज, मेरिट पर स्टूडेंट्स को प्रिफरेंस देगा। मेरिट फस्र्ट ईयर एग्जाम्स की स्कोरिंग पर होगी।
-एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की टोटल स्ट्रेंथ के 25 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स को ब्रांच चेंज करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
-खाली सीटों पर ही ब्रांच चेंज की सुविधा दी जाएगी।