- शासन ने यूपी बोर्ड के स्कूलों के लिए रिफ्रेंस बुक्स की निर्धारित
- सभी गवर्नमेंट कॉलेजेज की लाइब्रेरी में रखी जाएंगी बुक्स
BAREILLY: अब यूपी बोर्ड के स्कूलों में बुक्स को लेकर स्कूल मैनेजमेंट और टीचर्स की मनमानी नहीं चलेगी। स्कूलों में कौन सी बुक पढ़ाई जाएगी, यह शासन ने निर्धारित कर दी है। इसके इतर टीचर्स स्टूडेंट्स को बुक रिकमेंड नहीं कर पाएंगे। यही नहीं प्रदेश के सभी गवर्नमेंट कॉलेजेज की लाइब्रेरी में इन बुक्स को रखने के आदेश भी दिए गए हैं। ताकि टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों ही इसका लाभ उठा सकें। अपनी आवश्यकतानुसार स्कूल हर बुक की एक या दो प्रति रख सकते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से फंड भी निर्धारित कर दिया गया है।
रिफ्रेंस बुक्स हैं यह
माध्यमिक में क्लास 9 से क्लास क्ख् के लिए कोर्स की बुक्स निर्धारित हैं। इसके अलावा एग्जाम की तैयारी के लिए स्कूल मैनेजमेंट और टीचर्स अपनी तरफ से काफी तरह की रिफ्रेंस बुक्स रिकमेंड करते हैं। इसमें जमकर मनमानी करते हैं.अपने अनुसार महंगे पब्लिशर की किताबें रिकमेंड करते हैं। एक तरफ जहां इन बुक्स की कीमत ज्यादा होती है, वही भारी भरकम भी होती हैं। शासन ने इन्हीं रिफ्रेंस बुक्स को निर्धारित कर दिया है।
ब्फ् बुक्स की लिस्ट जारी
शासन के आदेश पर राज्य परियोजना निदेशालय, लखनऊ ने ब्फ् प्राइवेट पब्लिशर्स की बुक्स निर्धारित की हैं। इन बुक्स के नाम, ऑथर का नाम, पब्लिकेशन हाउस और रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। ये बुक्स क्लास नौ से क्ख् तक के स्टूडेंट्स के लिए हैं। इन बुक्स को प्रदेश के सभी क्,भ्8ब् गवर्नमेंट कॉलेजेज के लाइब्रेरी में रखने के निर्देश दिए गए हैं। बरेली डिस्ट्रिक्ट में ही ब्क् गवर्नमेंट कॉलेज हैं, जबकि मंडल में करीब क्70 कॉलेजज हैं।
हर स्कूल में भ्0,000 रुपए की बुक्स
इन बुक्स को खरीदने की जिम्मेदारी जिला परियोजना अधिकारी और डीआईओएस को सौंपी गई है। राज्य परियोजना निदेशालय ने इन किताबों को खरीदने के लिए प्रति स्कूल भ्0,000 रुपए की धनराशि जारी की है। राज्य परियोजना निदेशक डॉ। हृषिकेश भास्कर यशोद के अनुसार यह सभी रिफ्रेंस बुक्स स्टूडेंट्स की आवश्यकता के अनुसार कोर्स को ध्यान में रखते हुए रिकमेंड की गई हैं।
किस तरह की हैं किताबें
इन किताबों की लिस्ट में क्लास 9 से क्लास क्ख् तक के सभी सब्जेक्ट से रिलेटेड शामिल हैं। मैथ्स, साइंस, कम्प्यूटर, इंग्लिश, हिंदी, टर्मिनोलॉजी, ग्रामर समेत कई तरह की रिफ्रेंस बुक्स हैं, जो मिनिमम 8ब् रुपए से लेकर ब्ब्8 रुपए की कीमत तक की हैं। इन सभी किताबों को लाइब्रेरी में रखी जाएंगी। स्टूडेंट्स जब चाहें इनका उपयोग कर सकते हैं। यही नहीं किताबों के रेट काफी रीजनेबल हैं। ऐसे में वे चाहें तो मार्केट से अफोर्ड भी कर सकते हैं।