- एपीएल और बीपीएल वालों के राशन में महंगाई का तड़का
- सरकारी राशन की नई दरें हुई लागू, बढ़े रेट पर ही मिलेंगे राशन
BAREILLY: सरकारी राशन पर भी महंगाई का असर दिखने लग गया है। कोटेदारों से अब राशन कार्ड होल्डर्स को महंगें दाम पर गेहूं, चावल और केरोसीन खरीदने पड़ेंगे। महंगाई का यह बोझ एपीएल व बीपीएल राशन कार्ड होल्डर्स को झेलनी होगी। अंत्योदय वालों को फिलहाल राशन के बढ़े हुए रेट से राहत दी गई है। 24 जून को निर्देश मिलने के बाद नई दरें उपभोक्ताओं के लिए लागू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक अब उपभोक्ताओं को बढ़े हुए रेट के साथ ही राशन दिए जाएंगे।
बीपीएल और एपीएल वालों पर महंगाई की मार
एपीएल और बीपीएल को मिलने वाले गेहूं, चावल और केरोसीन के दाम में एक रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि चीनी के रेट में कोई फेर बदल नहीं किया गया है। पुराने रेट पर ही चीनी 13.50 रुपए प्रति केजी की दर से उपभोक्ताओं को मिल सकेगी। सरकारी राशन के दाम बढ़ने से बरेली डिस्ट्रिक्ट के करीब 9 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। हालांकि अंत्योदय वालों को पुराने दर के आधार पर ही 2 रुपए प्रति केजी गेहूं और 3 रुपए प्रति केजी चावल मिलता रहेगा।
कार्ड होल्डर - राशन - पहले - अब
एपीएल - गेहूं - 6.60 - 7.00
- चावल - 8.80 - 8.00
- केरोसीन - 15.70 - 16.50
बीपीएल - गेहूं - 4.65 - 5.00
- चावल - 6.15 - 7.00
- केरोसीन - 15.70 - 16.50
।
नोट- यह रेट चार्ट रुपए प्रति केजी के हिसाब से है। नई दरें लागू कर दी गई हैं।
राशन के दाम में बढ़ोतरी कर दी गयी है। अब लोगों को नई दर के आधार पर ही राशन खरीदनें पड़ेंगे।
केएल तिवारी, डीएसओ