- आर्मी की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए छात्रों ने जताई आर्मी ऑफिसर बनने की प्रेरणा
BAREILLY:
गरुण डिवीजन की ओर से स्टूडेंट्स को इंडियन आर्मी से अवगत कराने के लिए चलाए जा रहे सेमिनार प्रोग्राम के क्रम में फ्राइडे को केंद्रीय विद्यालय क् और केंद्रीय विद्यालय ख् के स्टूडेंट्स को आर्मी ऑफिसर बनने की जानकारी दे गई। इसमें गरुण डिविजन के लेफ्टीनेंट मयंक कुमार ने इंडियन आर्मी के विभिन्न पहलुओं से स्टूडेंट्स को रूबरू करवाया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी आर्मी ज्वॉइन करने की इच्छा जताई। साथ ही स्टूडेंट्स को स्वच्छ भारत, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना की ओर से चलाई जा रही मुहिम के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर गरुण डिवीजन के ऑफिसर्स समेत केवीक् स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिला और केवीख् की प्रिंसिपल एस श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
आर्मी ऑफिसर बनने की दी शिक्षा
म् माउंटेन डिविजन के सैन्य अफसर लैफ्टिनेंट मयंक कुमार ने बताया कि शहर के कई स्कूल्स के स्टूडेंट्स को आर्मी ज्वॉइन करने के पहलुओं से रूबरू करवाया। उन्होंने इंटरमीडिएट में पीसीएम विषय से एनडीए, टेक्निकल इंट्री और बॉयो से एएफएमसी, ग्रेजुएशन पासआउट सीडीएस, बीई और बीटेक पासआउट यूईएस टीजीसी और एनसीसी के सी सर्टिफिकेट समेत लॉ एजुकेशन पासआउट सेना में अफसर बनने की संभावनाओं के बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दी। इसके अलावा स्टूडेंट्स को आर्मी की उत्कृष्ट जीवनशैली व सरकार से प्राप्त होने वाले अन्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया।