बरेली (ब्यूरो)। जिले में स्मैग और अफीम तस्करों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को मीरगंज पुलिस ने चार और स्मैक तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। चारों दो माह पहले स्मैक के साथ पकड़े गए थे और जेल गए थे। पुलिस उनकी संपत्ति को भी चिह्नित कर रही। जल्द ही अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

कई मुकदमे दर्ज
पुलिस के अनुसार, मीरगंज के मोहल्ला मीर खां बाबर नगर निवासी मेहरबान गैंग का लीडर है। वह अपने भाई इरफान और गांव बहादुरपुर हाल पता मोहल्ला अफसरयान कस्बा मीरगंज निवासी जीशान व नौसना गांव का प्रधान अकील अहमद के संग मिलकर स्मैक तस्करी करता है। आरोपितों के विरुद्ध मादक पदार्थों की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। दो माह पहले वह स्मैक साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। अपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने गैंगस्टर की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी। डीएम की अनुमति के बाद आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी रहमत अली ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए टीम लगी है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।


तीन तस्करों पर लगी थी गैंगस्टर
बीते बुधवार को पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी स्मैक तस्कर सोनू कालिया के मकान को ध्वस्त किया था। वहीं गुरुवार को सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू, ड्रग माफिया रिफाकत के भाई इशाकत के साथ नदीम उर्फ मुन्ना के विरुद्ध भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू को बीते वर्ष मीरगंज पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया था.उसकी पत्नी इमराना भी स्मैक तस्करी की कई मामलों में वांछित है।

दो माह में इनकी संपत्ति फ्रीज
पिछले दो माह में पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा की 60 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी के ही रहने वाले तस्कर उस्मान की छह करोड़ रुपए, फतेहगंज पूर्वी निवासी तस्कर इस्लाम की 7 करोड़ और सिरौली के तस्कर छत्रपाल की करीब दो करोड़ की संपत्ति सफेमा के तहत फ्रीज की है।

फैक्ट एंड फिगर
450 से ज्यादा स्मैक तस्कर एक वर्ष में गिरफ्तार
200 से ज्यादा अफीम तस्कर भेजे जेल
150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज
60 करोड़ की संपत्ति तस्कर नन्हे लंगड़ा की जब्त
50 करोड़ की संपत्ति बढ़ेरा के तस्कर प्रधान शाहिद की जब्त

वर्जन
दो माह पहले स्मैक के साथ इन चारों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इनकी अवैघ ढंग स अर्जित की गई संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा हैै। शीघ्र ही फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात