बरेली (ब्यूरो)। बहन के साथ शराब पीते समय हुए विवाद में गैंगस्टर ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। गिरफ्तारी के डर से आरोपित ने घर में ही शव को दफन कर दिया। शक होने पर बड़े भाई ने पुलिस ने शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पूरा मामला खुल गया। इसके बाद सुभाषनगर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घर पहुंची। फर्श खोद कर मृतका का शव बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ऐसे हुआ डाउट
सुभाषनगर के सनईया का रहने वाले लाखन पुत्र तेजपाल ने बताया कि 40 वर्षीय बहन रुद्रपुर से 15 मार्च को घर आई थी। इसके बाद वह रात में ही पड़ोस में रहने वाले छोटे भाई गैंगस्टर रामू से मिलने उसके घर चली गई। रात में वह वापस नहीं आई। सुबह पता करने पर रामू ने रात में ही बहन के घर से जाने की बात कहीं थी। इसके बाद से ही बड़ा भाई लाखन उसे खोज रहा था। इस दौरान उसने रुद्रपुर में रह रहे जीजा, रिश्तेदार के यहां मालूम करने के साथ ही आसपास में बहन को काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सुभाषनगर थाने में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान बड़ा भाई उसे खोजने के लिए पुलिस की मदद कर रहा था। बहन के गुम होने की चिंता किए बगैर रामू ने घर में फर्श डलवाया, और निश्चित होकर घूम रहा था। यहीं से उसका शक हुआ। इस बावत उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शक के आधार पर रामू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पूरा मामला खुल गया।

चार फिट गहरे गढ्ढे में किया दफन
पूछताछ में महिला की हत्या का खुलासा होने पर सुभाषनगर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने कमरे में किए गए नए फर्श की जगह की खोदाई की। इस दौरान करीब चार फिट गहरा गढ्ढा खोदने के बाद ने शव बरामद हुआ। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बदचलनी पर था आक्रोश
पूछताछ में गैंगस्टर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन रोजाना शराब की पीती थी। इसके साथ ही उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं था। इसी को लेकर वह आक्रोश में रहता था। उसने बताया कि 15 मार्च की रात बहन के रात शराब पीते समय भी उसने रानी को समझाने की कोशिश की थी। जिसको लेकर कहासुनी हो गई। इस पर उसने बहन का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद कमरे के रात को गढ्ढा कर शव दफना दिया। इस पर सुबह को खुद ही सीमेंट कर दिया।

उतार लिए जेवर
बहन रानी की हत्या के बाद गैंगस्टर भाई ने उसके शव से सारे जेवर उतार लिए थे। पुलिस को शव के एक पैर से सिर्फ दो बिछिए ही बरामद हुई, जबकि पूरे शरीर पर कोई दूसरा गहना नहीं मिला।

पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि रामू 2018 में लता चौहान की हत्या के मामले में जेल गया था। हत्याकांड का खुलासा कर सुभाषनगर पुलिस ने रामू, मोनू और यशपाल को जेल भेजा था। इसके साथ ही आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।


&&थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज की थी। इसके बाद से ही पुलिस उसे तलाश कर रही थी। इस दौरान महिला के भाई की हरकत पर शक होने और भाई की शिकायत पर उससे पूछताछ की गई। इसमें उसने बहन की हत्या कर शव घर में दफनाने बात कबूल की। आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.&य&य
पंकज श्रीवास्तव, सीओ फस्र्ट