-रामपुर गार्डन से दवा लेकर लौट रही थी महिला
-थाना में कार्रवाई न होने पर एसएसपी आफिस में की शिकायत
-महिला के जोर-जोर से शोर मचाने के बाद तुरंत हुआ एक्शन
BAREILLY: रामपुर गार्डन से सरेराह एक महिला का अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरत की बात है कि पीडि़त महिला कोतवाली गई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, ट्यूजडे को पीडि़त महिला एसएसपी के पास पहुंच गई और जमकर हंगामा काटा, जिसके बाद आनन-फानन में महिला की एफआईआर दर्ज कर ली गई।
चाकू और तमंचा दिखाकर डराया
महिला कालीबाड़ी बारादरी की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि मंडे शाम को वह रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल स्थित मेडिकल स्टोर पर गई थी। जब वह वापस घर लौट रही थी कि बिजली आफिस के पास एक महिला ने उसे बुलाकर रोका। उसके बाद कमल, दीपक, बब्बन और दो अज्ञात युवकों ने उसे जबरन मारुति वैन कार में डालकर अपहरण कर लिया। उसका आरोप है कि सभी ने उसके साथ चलती कार में चाकू और तमंचे के बल पर रेप किया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने शोर मचाया तो जान से मार देंगे। वह कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह एसएसपी आफिस भी पहुंची जहां से उसे सीओ के पास भेजा गया। महिला का आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हुई।
चौकी इंचार्ज और एसओ बुलाये
एफआईआर दर्ज न होने पर वह ट्यूजडे को दोबारा एसएसपी के सामने पेश हुई। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर चौकी इंचार्ज श्यामगंज अमित खारी को बुला लिया। यही नहीं कुछ देर में महिला थाना एसओ विजय सिरोही को भी बुलाया गया। महिला एसओ के द्वारा महिला का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया। बारादरी थाना में महिला के साथ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला का आरोपियों से कोई पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की बात कह रही है।
ख्------------------
लिव-इन-रिलेशन के बाद अब दहेज की डिमांड
बिथरी चैनपुर की एक महिला ने पति व ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। टयूजडे महिला ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने मामले में एक्शन लेने का आदेश दिया है। परसौना की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके गांव के ही रहने वाले आसिफ ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक संबंध बनाए। शादी को लेकर वह बार-बार टालमटोल करता रहा। जब वह प्रेगनेंट हो गई तो उसने अपने परिजनों को यह बात बतायी। उसके बाद ग्राम प्रधान के सामने दोनों का निकाह हो गया। महिला का आरोप है कि अब आसिफ व उसके परिवार के लोग दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे हैं।