- गणेश चतुर्थी के मौके पर भंडारे का हुआ आयोजन
- श्रद्धालुओं ने कई कार्यक्रम पेश कर किया बप्पा को नमन
BAREILLY: सिटी में गणेश चतुर्थी के साथ ही प्रारंभ हुए गणेश पूजन और रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला मंडे को भी जारी रहा। इस मौके पर शहर में सजाए गए विभिन्न पंडालों की ओर से कई प्रोग्राम पेश किए गए। वहीं दूसरी ओर कुछ समितियों की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। देर शाम शुरू हुए कार्यक्रमों में गणेश भगवान के प्रकटोत्सव का नाटक मंचन, डांस ग्रुप्स की ओर से गणेश के भजनों पर नृत्य प्रेजेंट किए गए। गौरतलब है कि शहर में करीब क्ब् समितियों की ओर से गणेश पूजन के लिए पंडाल सजाए गए हैं, जिनमें हर दिन भजन, पूजन, आरती और प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
गणेश वंदना का मंचन
मंडे को श्री गणेश पूजन समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे भंडारे की शुरुआत हुई, जिसमें करीब ख् हजार से भी ज्यादा की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर गणेश पूजन समिति मराठा बुलियन की ओर से देर रात कई कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए गए। इसमें डांस ग्रुप की ओर से गणेश वंदना, पूजन और गुणगान का मंचन किया गया। साथ ही अन्य करीब क्ख् समितियों की ओर से भी गणेश पूजन और आरती के कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।