- मुख्य आरोपित व उसका साथी फरार, सवा लाख रुपये के साथ अन्य सामान बरामद
बरेली : बंद पड़े मकान में सट्टा संचालित किया जा रहा था। अवैध रूप से शराब तैयार करने की सूचना पर पुलिस ने दबिश डाली तो वहां सट्टा संचालित होता मिला। 11 सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपित व उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। आरोपितों के पास से पुलिस ने एक लाख 20 हजार 450 रुपये, सट्टा पर्ची, डायरी, रजिस्टर व पेन बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
मुख्य आरोपित हुआ फरार
बारादरी पुलिस को सूचना मिली कि गंगापुर क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान में अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा है। इस पर चौकी इंचार्ज श्यामगंज अजय शुक्ला टीम के साथ पहुंचे। वहां सट्टेबाज सट्टा खेल रहे थे। टीम के साथ 11 लोगों को धर दबोचा गया गया। पकड़े गए सट्टेबाजों ने पूछताछ में अपना नाम दीपक वर्मा निवासी कटरा चांद खां मौर्या मंदिर, हरिशंकर, रोहली टोला निवासी नीरज गुप्ता, कालीबाड़ी निवासी दीपक, सिविल लाइंस निवासी राजू मैसी, डेलापीर निवासी तेजराम, सुभाषनगर निवासी कौशल, बिथरी चैनपुर निवासी रफी, बारादरी चक महमूद निवासी प्रताप, संजयनगर निवासी पिन्टू कश्यप व सीबीगंज निवासी पोशाकी लाल बताया। मुख्य आरोपित तन्नू व तुलसी फरार हो गए। तन्नू द्वारा ही सट्टा संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि फरार दोनों सट्टेबाजों की तलाश की जा रही है।