- फेस्टिव सीजन में गैजेट्स कंपनियों ने लांच किए नए मॉडल
- 25 हजार स्मार्टफोंन और करीब 3 हजार लैपटॉप बिकने की संभावना
BAREILLY: फेस्टिव सीजन में इस बार भी गैजेट्स का क्रेज बरकरार है। स्पेशली यंगस्टर्स दीपावली के शुभ अवसर पर अपना पसंदीदा गैजेट्स ही खरीदना चाहते हैं। गैजेट्स फ्रीक्स को लुभाने के लिए कंपनीज भी पूरी तैयारी के साथ उतरी हैं। टफ कॉम्पिटीशन में कस्टमर्स को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करने के लिए सभी कंपनीज ने स्मार्टफोन, टैब, लैपटॉप के कई लेटेस्ट मॉडल लांच किए गए हैं। वहीं हर मॉडल पर अलग-अलग ऑफर्स भी अवेलेबल हैं। इसके अलावा आई फोन म् लांच के साथ ही मार्केट पर छा गया है। कस्टमर्स की ओर से अच्छा रिस्पांस मिलने से शोरूम ओनर धनतेरस पर ख्भ् करोड़ तक का बिजनेस होने का अनुमान लगा रहे हैं।
लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं फर्स्ट च्वॉइस
सिटी में गैजेट्स की क्भ्0 से ज्यादा शॉप्स हैं। गैजेट हब माने जाने वाले बटलर प्लाजा में ही सोनी, सैमसंग, नोकिया, ब्लैकबेरी डिफरेंट कंपनियों के स्टोर समेत 70 शॉप्स हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस, कुतुबखाना, डीडीपुरम, कोहाड़ापीर में भी गैजेट्स की कई शॉप्स अवेलेबल हैं। इन सभी शॉप्स पर हर दिन करीब फ्0 से अधिक क्वेरीज और भ्0 से ज्यादा कस्टमर्स फोन खरीदने आ रहे हैं। शॉपकीपर्स के अनुसार कस्टमर्स लेटेस्ट स्मार्टफोन को ही प्रिफर कर रहे हैं। जबकि लैपटॉप और टैबलेट्स दूसरे और कैमरा तीसरे पायदान पर पहुंच रहा है। ऐसे में शॉपकीपर्स करीब ख्भ् हजार स्मार्टफोन, फ् हजार लैपटॉप, क् हजार टैबलेट दीपावली पर सेल होने की संभावना जता रहे हैं।
एप्पल और एंड्रायड हैं खास
सभी गैजेट्स में से सबसे ज्यादा दीवानगी स्मार्टफोंस की ही है, लेकिन इसमें भी एप्पल और एंड्रायड फोंस नंबर वन पर बने हुए हैं। गैजेट्स शॉप ओनर्स के अुनसार कई कॉम्पलीकेशंस की वजह से बरेलियंस को विंडोज फोन खासा अट्रैक्ट नहीं कर रहे। जबकि एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में एप्स और गेम्स के ईजिली यूज से इसकी जबरदस्त डिमांड है। वहीं फ्राइडे को लांच होते ही आईफोन म् के बरेली जिले में करीब फ् सौ पीसेज बिक गए। शॉपकीपर सुदीप मेहरा ने बताया कि धनतेरस के लिए भी बरेलियंस ने करीब भ्0 आईफोन म् बुक कराए हैं।
ख्भ् करोड़ का बिजनेस
शहर की विभिन्न गैजेट्स शॉप पर कस्टमर की उमड़ती भीड़ और जबरदस्त रिस्पांस मिलने की वजह से शॉप ओनर भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनके मुताबिक इस बार काफी अच्छा बिजनेस होने का अनुमान है। धनतरेस और दीपावली पर डिलीवरी पाने के लिए लोगों ने कई दिन पहले से ही अपने फेवरेट गैजेट्स की बुकिंग करा रखी है। शॉप ओनर आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में गैजेट्स की जबरदस्त बिक्री से करीब ख्भ् करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस होने की संभावना है।
हर मॉडल पर हैं ऑफर्स
फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए गैजेट्स कंपनियां भी मॉडलवाइज ऑफर्स की लंबी लिस्ट तैयार किए हुए हैं। मॉडल वाइज कंपनियां गैजेट्स पर 8 जीबी तक पेन ड्राइव, हेडफोन, ब्लूटूथ हेडसेट, मिक्सर, प्रेस, एश्योर फैमिली टूर पैकेज, एसेसरीज, शॉपिंग वाउचर, पीएस ब्, वॉचेज, डीवीडी प्लेयर, टोटल अमाउंट पर डिस्काउंट समेत अन्य ऑफर्स भी दे रही हैं। इतना ही नहीं गैजेट्स कंपनियों की ओर से डिफरेंट गैजेट्स पर एक से दो साल की गारंटी व वारंटी पीरियड भी बढ़ा दिए गए हैं।
मॉडल वाइज कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऑफर्स के लिए कई क्वेरीज भी आ रही हैं। दीपावली पर नॉर्मल दिनों की अपेक्षा बिजनेस में करीब ख्0 परसेंट का इजाफा होने की संभावना है।
अरुण टंडन, शोरूम ओनर, टंडन इंटरप्राइजेज
कंपनियों ने दीपावली स्पेशल मोबाइल व टैब लांच किया है। मोबाइल में अपग्रेडेड और लेटेस्ट मॉडल लोगों को पंसद आ रहे हैं। दीपावली पर गैजेट्स से करीब ख्भ् करोड़ के बिजनेस की उम्मीद है।
संजय गुप्ता, शोरूम ओनर, कंप्यूटर एड
इस बार अच्छा बिजनेस होने का अनुमान है। लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करा रखी है। सबसे अधिक धनतेरस पर डिलीवरी पाने के लिए लोगों ने बुकिंग करा रखी है।
-आयुष अग्रवाल, शोरूम ओनर, जीत प्रकाश रिटेल प्राइवेट लिमिटेड