बीटेक स्टूडेंट मिले एसपी क्राइम से, सर्विलांस पर लगाए जाएंगे नंबर
BAREILLY: फन सिटी में बीटेक स्टूडेंटस का सामान चोरी और महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामलों की जांच शुरू हो गई है। एसपी क्राइम के आदेश पर छात्रों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं और साइबर सेल सीसीटीवी फुटेज भी देखेगी। वहीं एसपी क्राइम ने सीओ सिटी थर्ड को निर्देश दिए हैं कि वह इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज को वहां भेजकर जांच कराएं। इसके अलावा क्राइम अगेंस्ट वूमेन में भी एसपी सिटी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज को छेड़खानी पर रोक लगाने के निर्देश ि1दए हैं।
छेड़खानी मामले में भेजी रिपोर्ट
फ्राइडे को बीटेक स्टूडेंट ने एसपी क्राइम के पास मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाने की एप्लीकेशन दी और पूरी घटना बतायी। छात्रों का आरोप है कि पहले इज्जतनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी। थर्सडे को एसपी सिटी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वहीं वॉटर पार्क में छेड़खानी की जांच एसपी सिटी को दी गई थी। एसपी सिटी ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें लिखा है कि उन्होंने इस संबंध में 8 जून को ही फनसिटी के मैनेजमेंट को निर्देश दिए थे।