बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने 29 दिसम्बर को होने वाले कॉन्वोकेशन के लिए गोल्ड मेडल पाने वालों की टेंटेटिव लिस्ट मंडे को फाइनल की है। इस लिस्ट में 63 कोर्सेस के 65 गोल्ड मेडलिस्ट के नाम शामिल है। क्योंकि एमजेपीआरयू इस बार अभी तक सभी कोर्सेस का रिजल्ट जारी नहीं कर सका जिस कारण एक बार एमजेपीआरयू का कॉन्वाकेशन टाला भी जा चुका है। लेकिन इस बार प्रयास करने के बाद भी सभी कोर्सेस का रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है। फिलहाल अभी एमजेपीआरयू के जिम्मेदारों की माने तो रिजल्ट जो बचे हैं उनको भी जल्द से जल्द जारी कराया जा रहा है। ताकि उनके भी नाम गोल्ड मेडल पाने के लिए शामिल हो सके।
स्लोगन को किया चरितार्थ
एमजेपीआरयू की गल्र्स स्टूडेंट्स पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां के स्लोगन को पूरी तरह चरितार्थ कर रही हैं। केन्द्र सरकार ने इस स्लोगन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए और एमजेपीआरयू से स्टडी करने वाली गल्र्स ने इसको साबित भी किया है। इस बात का अंदाजा एमजेपीआरयू की तरफ से जारी की गई 63 गोल्ड मेडल पाने वाले कैंडिडेटस की टेंटेटिव लिस्ट को देखकर ही लगाया जा सकता है। क्योंकि एमजेपीआरयू ने जो लिस्ट जारी की है उसमें 54 गल्र्स के नाम शामिल हैं।
63 कोर्सेस में 65 मेडलिस्ट
एमजेपीआरयू की तरफ से जारी की गई टेंटेटिव गोल्ड मेडल पाने वालों की लिस्ट में 65 गोल्ड मेडल पाने वाले हैं। इसमें एमकॉम और एमए एजुकेशन में दो दो गोल्ड पाने वाले हैं। क्योंकि इन दोनों कोर्सेस में दो स्टूडेंट्स ने बराबर माक्र्स हासिल किए हैं। जिसके चलते इन दोनों कोर्सेस में दो दो कैंडिडेट्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। हालांकि अभी टेंटेटिव लिस्ट जारी की गई है इसमें अभी जो भी आपत्ति होगी उसे भी दूर किया जाएगा।
पिछली बार 90 कोर्सेस में दिया गोल्ड मेडल
ज्ञात हो एमजेपीआरयू ने लास्ट ईयर 90 कोर्सेस में गोल्ड मेडल स्टूडेंट्स को दिए थे। लेकिन इस बार समय से रिजल्ट सभी कोर्सेस का जारी नहीं हो सका है। जिस कारण अभी तक 63 कोर्सेस में सिर्फ 65 गोल्ड मेडल पाने वालों की टेंटेटिव लिस्ट फाइनल की गई है। हालांकि एमजेपीआरयू के जिम्मेदारों की माने तो अभी कुछ सब्जेक्ट का रिजल्ट अभी जारी करने के लिए कवायद चल रही है। रिजल्ट जारी होते ही उन सब्जेक्ट के टॉपर्स को भी इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
पेरेंटस को भी मिलेगा मौका
एमजेपीआरयू के कॉन्वोकेशन में इस बार उनके साथ उनके पेरेंट्स को भी आने का मौका मिलेगा। कांफ्रेंस हाल में होने वाले इस कॉन्वोकेशन को खास बनाने के लिए आरयू कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहता है। इसके लिए तैयारियां तो जोरों पर चल रहा है। वहीं इसके लिए टीमें भी बना दी गई हैं ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी हो सकें।
टॉपर्स की टेंटेटिव लिस्ट
-बीए, प्रियांशी सक्सेना 80.16
-बीकॉम कंप्यूटर, प्रभुजीत कौर 68.15
-बीकॉम ओनर्स, जैनब खान 73.86
-बीकॉम थर्ड ईयर, हर्षिता गंगवार 70.85
-बीडीएस, ज्योतिका प्रीती 81.50
-बीएड कैंपस, दिव्यांशी शुक्ला 81.22
-बीएचएम एंड सीटी दीवांशी वर्मा 74.17
-बीपीएड, अंचल सिंह 78.31
-बीफार्मा, अदिति सिन्हा 85.6
-बीएससी, अंबरीन खान 82.15
-बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, सौम्या गुप्ता 80.33
-बीएससी कंप्यूटर, प्राची कुमारी 75.41
-बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, अंशिमा अग्रवाल 83.93
-बीएससी होम साइंस, सायमा खानम 83.50
-बीएससी ओनर्स, मारिया नफीस 80.3
-बीटेक ईआई, शीतल वर्मा 87.2
-बीटेक सीएसआईटी, अपराजिता सिंह 91.5
-बीटेक ईई, अवनीश कुमार यादव 88.3
-बीटेक ईसी, अंजली मौर्या 82.7
-बीटेक सीएच, किम शुक्ला 88.1
-बीटेक एमई, कृष्णा मौर्या 86.8
-एमए ड्राईंग एंड पेंटिंग, प्रांशी हंस 85.50
-एमए इकोनॉमिक्स, आशा मौर्या 77.0
-एमए एजुकेशन, हिमानी यादव, 72.80
-एमए एजुकेशन, सुनीता कुमारी 72.80
-एमए इंग्लिश, महिमा वर्मा 72.20
-एमए जिओग्राफी, वारिशा फिरदौस 76.50
-एमए हिन्दी, शैली 77.80
-एमए हिस्ट्री, दिव्यांशी मिश्रा 77.33
-एमएस होम साइंस, अर्चना गुप्ता 81.67
-एमए मैथ मैटिक्स, अंवतिका जैन 78.70
-एमए मिलिट्री स्टडीज, वर्तिका सोलंकी 79.80
-एमए म्यूजिक, सिमरन शर्मा 81.75
-एमए फिलोसफी, सुमित गंगवार 70.0
-एमए पॉल्टिकल साइंस, प्रदीप कुमार 78.56
-एमए साइक्लॉजी, याशिका अरोरा 72.70
-एमए संस्कृत, कामना दीक्षित 83.70
-एमए सोशलॉजी, धीरज कुमार 72.89
-एमए उर्दू, सना परवीन 80
-एमबीबीएस, सिद्धार्थ तनेजा 73.96
-एमसीए, फोर्थ सेमेस्टर, संध्या रानी 99.3
-एमसीए, सिक्स सेमेस्टर, मानसी मलिक 99.6
-एमकॉम, ऋषभ मित्तल 71.84
-एमकॉम, रवलीन कौर 71.84
-एमडीएस, तनवी टंडन 73.71
-एमएड, आलिया नूर 82.55
-एमएससी केमिस्ट्री, अंकित कुमार 79.58
-एमएससी एनवॉयरमेंटल साइंस, दीक्षा सक्सेना 85.83
-एमएससी होम साइंस, नूर फातिमा 83.72
-एमएससी इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री, भाव्या वर्मा 68.91
-एमएससी फूड न्यूट्रीशियन, मुक्ता चौधरी 77
-एमएससी मैथमैटिक्स, अंशु 92.20
-एमएससी बॉटनी, हिबा इदरीस 79.42
-एमएससी फिजिक्स, आस्था 80.16
-एमएससी एनिमल साइंस, मोनिका सक्सेना 81.81
-एमएससी होम साइंस हयूमन डेवलपमेंट, रश्मिी रानी 76.9
-एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, वंदना मौर्या 83.24
-एमएससी प्लांट साइंस, मानसी स्वरूप 86.78
-एमएससी मैथ, निधि चौधरी 84.0
-एमएससी जूलोजी, निधि शर्मा 83.58
-एमएससी केमिस्ट्री कैंपस, शिवओम चौहान 81.17
-एमएससी फिजिक्स कैंपस, अर्शप्रीत कौर 82.33
-एमबीए जर्नल, दीक्षा माथुर 79.50
-एमबीए मार्केटिंग, साइमा खान 76.90
-मास्टर इन सर्जरी, सारा रिजवी 71.13