-आइस फैक्ट्री मालिक को चौकी चौराहा से उठाया
-दो और अन्य लोगों को भी टीम ने घर से किया गिरफ्तार
>
BAREILLY: बिजली बिल जमा नहीं करने पर तहसील टीम ने फ्राइडे को आइस फैक्ट्री के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को टीम ने तहसील के बैरक में लाकर बंद कर दिया। शाम तक दो लोगों ने बकाया बिल में से रुपए जमा किए तो उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि एक बकाएदार खबर लिखे जाने तक बैरक में ही बंद था।
आइस फैक्ट्री पर 9 लाख रुपए था बकाया
प्रशांत इंडस्ट्रीज नाम से आइस फैक्ट्री चलाने वाले नरियावल के सतेंद्र सिंह यादव बरेली के कोतवाल रह चुके वीरेंद्र सिंह यादव के भाई हैं। उन पर 9 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। विभाग के अधिकारियों ने आरसी काटकर तहसील को वसूली के लिए लिखा था।
गिरफ्तार कर डाला बैरक में डाला
फ्राइडे को सतेंद्र सिंह यादव कार से कहीं जा रहे थे। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश की अगुवाई में संग्रह अमीन जियाउर रहमान, रघवेंद्र शर्मा उन्हें पकड़ लिया। कार से उतार कर सतेंद्र सिंह यादव को अपनी गाड़ी में बिठाकर तहसील टीम ने बैरक में डाल दिया।
दो अन्य लोगों को भी उठाया
वहीं लोधी टोला के शाहिद रजा खां और नकुलगंज के चुन्ने रजा को भी तहसील की टीम ने उनके घर से उठा लिया। सतेंद्र सिंह यादव और चुन्ने रजा ने पैसा जमा किए जाने पर शाम को छोड़ दिया गया। भ् लाख रुपए बकाएदार शाहिद रजा खां तहसील के बैरक में देर शाम तक बंद रहे। 9 लाख रुपए के बकाएदार सतेंद्र सिंह ने फ्,फ्0,000 रुपए जमा चुकता किए। उन्हें क्भ् दिनों के अंदर इतने ही रुपए और जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं चुन्ने रजा के घरवालों ने ख्7 हजार रुपए मौके पर जमा किए तो उन्हें भी छोड़ दिया गया।